New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/13/congress-leaders-ghulam-nabi-azad-kc-venugopal-rahul-gandhi-manmohan-singh-and-sonia-gandhi-during-87.jpg)
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट ( Photo Credit : News Nation)
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( Bengal Assembly Elections ) के तीसरे चरण के लिए सोमवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. गौरतलब है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह दी गई है, बाकी असंतुष्ट नेताओं के नाम लिस्ट से नदारद हैं. गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज बब्बर जैसे नेताओं के नाम लिस्ट में नहीं हैं. इस चरण की लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह मिली है जबकि गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज बब्बर जैसे नेताओं के नाम नदारद हैं. कांग्रेस की इस लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतिन प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, मनीष तिवारी, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे), और मोहम्मद अजहरुद्दीन सरीखे नेताओं का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढ़ें : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर लगे गंभीर आरोप, MP नवनीत राणा ने लगाया धमकी का आरोप
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के भाजपा के वरिष्ठ नेता से पारिवारिक संबंध
बंगाल में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वालों में अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णनम, आलमगीर आलम, बीपी सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी के नाम भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : प्राचीन संस्कृति और संस्कार से परिपूर्ण है बनारस, पर्यटकों की पहली पसंद
जानिए कांग्रेस के जी-23 के बारे में
कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, राज बब्बर, मिलिंद देवड़ा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, वीरप्पा मोइली, पीजे कुरियन, संदीप दीक्षित, जितिन प्रसाद, रेणुका चौधरी, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. इन्हें जी-23 का सदस्य कहा जाता है. इस बार की लिस्ट में मनीष तिवारी को जगह मिली है.
HIGHLIGHTS