logo-image

केरल चुनाव: चेरथला में 2006 से CPI का दबदबा, क्या इस बार मिल पाएगी जीत?

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : चेरथला विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो अलापुझा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 26 Mar 2021, 04:25 PM

highlights

  • चेरथला सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर अभी भाकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : चेरथला विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो अलापुझा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. चेरथला विधानसभा सीट पर फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का कब्जा है. 2006 से लगातार भाकपा इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रही है. फिलहाल यहां से भाकपा के पी. थिलोथमैन मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : 2016 में कांग्रेस के गढ़ त्रिशूर में भाकपा ने लगाई सेंध, क्या फिर कर पाएगी वापसी?

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में भाकपा ने जीत हासिल की. भाकपा ने यहां से पी. थिलोथमैन को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. पी. थिलोथमैन ने इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार एस सरथ को 7,196 मतों के अंतर से हराया था. पी. थिलोथमैन को 81,197 वोट मिले थे, जबकि एस सरथ के पक्ष में 74,001 वोट पड़े थे. वहीं 19,614 वोटों के साथ बीडीजेएस के उम्मीदवार पीएस राजीव तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी भाकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. भाकपा के उम्मीदवार के रूप में पी. थिलोथोमन ने 18,315 वोटों के अंदर से जेएसएस के उम्मीदवार केआर गौरीम्मा को हराया था. पी. थिलोथोमन को 86,193 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि केआर गौरीम्मा के पक्ष में 67,878 वोट पड़े थे. वहीं 5,933 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पीके बिनय तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : 2016 में कुथुपरम्बा में माकपा ने की वापसी, क्या इस बार बचा पाएगी सीट?

चेरथला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,04,549 वोटर्स हैं. इनमें से 99,102 पुरुष मतदाता हैं तो 1,05,447 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 86.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.