logo-image

भागाबंगोला सीट : पिछली बार माकपा को मिली जीत, इस बार कौन तय करेगी जनता?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : भागाबंगोला विधानसभा सीट (Bhagabangola Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 02 Mar 2021, 05:34 PM

highlights

  • भागाबंगोला विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
  • 2016 के विधानसभा चुनाव में माकपा को मिली जीत
  • भागाबंगोला का माननीय कौन? तय करेगी जनता

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : भागाबंगोला विधानसभा सीट (Bhagabangola Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही भागाबंगोला सीट (Bhagabangola Seat) पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भागाबंगोला विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल माकपा (CPI-M) का कब्जा है. फिलहाल यहां से माकपा के महासिन अली विधायक हैं. लेकिन माकपा के लिए इस सीट को अबकी बार बचा पाना काफी मुश्किल हो सकता है. इस बार राज्य में बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें : रघुनाथगंज सीट : कांग्रेस के पास है जीत की हैट्रिक लगाने का मौका

पिछले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की बात करें तो 2016 में यहां माकपा के उम्मीदवार महासिन अली ने 36,305 वोटों के अंतर से तृणमूल कांग्रेस के अबू सुफ़ियान सरकार को हराया था. महासिन अली को 105,037 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 68,732 वोट आए थे. वहीं 5,278 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार महबूब आलम तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : जंगीपुर सीट : क्या टीएमसी फिर कर पाएगी वापसी ? बीजेपी-कांग्रेस दे रही हैं टक्कर 

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार के रूप में चांद मोहम्मद ने 13,334 वोटों के अंतर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सागिर हुसैन को हराया था. चांद मोहम्मद को 62,862 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 49,528 वोट मिले थे. वहीं 40,376 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार आलमगीर सैयद तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : सुती सीट : कांग्रेस के पास जीत की हैट्रिक लगाने का है मौका 

भागाबंगोला विधानसभा क्षेत्र (Bhagabangola Vidhan Sabha Constituency) के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,22,547 वोटर्स हैं. इनमें से 1,15,770 पुरुष मतदाता हैं तो 1,06,777 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 85.6 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,90,568 वोट पड़े थे.