logo-image

जंगीपुर सीट : क्या टीएमसी फिर कर पाएगी वापसी ? बीजेपी-कांग्रेस दे रही हैं टक्कर

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : जंगीपुर विधानसभा सीट (Jangipur Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 02 Mar 2021, 04:31 PM

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : जंगीपुर विधानसभा सीट (Jangipur Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही जंगीपुर सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत रही है. यहां अधिकतर कांग्रेस पार्टी ने कब्जा किया है. हालांकि कई बार हार भी देखने पड़ी. फिलहाल इस सीट का तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेतृत्व कर रही है. मौजूदा वक्त में यहां से टीएमसी के जाकिर हुसैन विधायक हैं. लेकिन अबकी बार यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार टीएमसी को बीजेपी (BJP) कड़ी टक्कर दे रही है. बीजेपी के अलावा टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस (Congress) भी उतर रही है.

यह भी पढ़ें : सुती सीट : कांग्रेस के पास जीत की हैट्रिक लगाने का है मौका 

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में यहां टीएमसी ने कब्जा किया. टीएमसी के उम्मीदवार जाकिर हुसैन ने 20,633 वोटों के अंतर से कम्युनिस्ट पार्टी माकपा की सोमनाथ सिंघा राय को हराया था. जाकिर हुसैन को 66,869 वोट मिले थे, जबकि माकपा के प्रत्याशी के पक्ष में 46,236 वोट आए थे. वहीं 34,863 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद सोहरब तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : फरक्का सीट: कांग्रेस के पास जीत का 'छक्का' लगाने का मौका, मगर सामने बड़ी चुनौती

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद सोहरब ने 6,336 वोटों के अंतर से माकपा के उम्मीदवार पूर्णिमा भट्टाचार्य को हराया था. मोहम्मद सोहरब को 68,699 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 62,363 वोट मिले थे. वहीं 11,804 वोटों के साथ बीजेपी उम्मीदवार अनामित्रा मुखर्जी तीसरे नंबर पर रही थीं.

यह भी पढ़ें : समशेरगंज सीट: क्या फिर वापसी कर पाएगी टीएमसी, बीजेपी दे रही टक्कर

जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,12,741 वोटर्स हैं. इनमें से 1,10,176 पुरुष मतदाता हैं तो 1,02,563 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 83.1 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,76,735 वोट पड़े थे.