Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा

सुती सीट : कांग्रेस के पास जीत की हैट्रिक लगाने का है मौका

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सुती विधानसभा सीट (Suti Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

पश्चिम बंगाल विधानससभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सुती विधानसभा सीट (Suti Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Suti Vidhan Sabha Seat

सुती सीट : कांग्रेस के पास जीत की हैट्रिक लगाने का है मौका( Photo Credit : News Nation)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सुती विधानसभा सीट (Suti Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही सुती सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा रहा है. पिछले 10 सालों से कांग्रेस (Congress) इस क्षेत्र का नेतृत्व कर रही है. मौजूदा वक्त में यहां से कांग्रेस के हुमायुन रजा विधायक हैं. लेकिन अबकी बार यहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच टक्कर मानी जा रही है तो कांग्रेस (Congress) के पास यहां जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है. हालांकि फैसला यहां की जनता करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : समशेरगंज सीट: क्या फिर वापसी कर पाएगी टीएमसी, बीजेपी दे रही टक्कर 

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में यहां कांग्रेस ने कब्जा किया. कांग्रेस के उम्मीदवार हुमायुन रजा ने 3,950 वोटों के अंतर से तृणमूल कांग्रेस की ईमानी बिस्वास (पूर्व कांग्रेस विधायक) को हराया था. हुमायुन रजा को 84,017वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 80,067 वोट आए थे. वहीं 13,051 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार सम्राट घोष तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : बैष्णबनगर सीट: फिलहाल यहां बीजेपी का दबदबा, क्या फिर वापसी कर पाएगी पार्टी?

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत हुई थी. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ईमानी बिस्वास (मौजूदा टीएमसी नेता) ने 17,409 वोटों के अंतर से रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के उम्मीदवार जाने आलम मियां को हराया था. ईमानी बिस्वास को 73,465 वोट हासिल हुए थे, जबकि आरएसपी उम्मीदवार को 56,056 वोट मिले थे. वहीं 13,314 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार नीलकंठ रॉय तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : फरक्का सीट: कांग्रेस के पास जीत का 'छक्का' लगाने का मौका, मगर सामने बड़ी चुनौती

सुती विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,20,963 वोटर्स हैं. इनमें से 1,11,826 पुरुष मतदाता हैं तो 1,09,133 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 84.1 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,85,821 वोट पड़े थे.

Source : News Nation Bureau

Suti Vidhan Sabha Seat Suti Seat History सुती
      
Advertisment