logo-image

तपन सीट : अबकी बार टीएमसी के पास हैट्रिक लगाने का मौका

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण दिनाजपुर (Dakshin Dinajpur) जिले के अंतर्गत आने वाली तपन विधानसभा सीट (Tapan Vidhan Sabha Constituency) पर राजनीतिक हलचल तेज है. मौजूदा वक्त में इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कब्जा है.

Updated on: 24 Feb 2021, 08:21 AM

highlights

  • तपन विधानसभा सीट पर सियासी हलचल
  • टीएमसी पार्टी के बच्चू हांसदा मौजूदा विधायक
  • टीएमसी के पास हैट्रिक लगाने का मौका

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण दिनाजपुर (Dakshin Dinajpur) जिले के अंतर्गत आने वाली तपन विधानसभा सीट (Tapan Vidhan Sabha Constituency) पर राजनीतिक हलचल तेज है. मौजूदा वक्त में इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कब्जा है. तपन सीट से फिलहाल टीएमसी पार्टी (TMC Party) के बच्चू हांसदा मौजूदा विधायक हैं. साल 2006 तक यह विधानसभा क्षेत्र आरएसपी पार्टी (RSP Party) का गढ़ माना जाता है. हालांकि पिछले दो बार से टीएमसी यहां से चुनाव जीतते आ रही है. अबकी बार टीएमसी के पास हैट्रिक लगाने का मौका है. लेकिन बीजेपी (BJP) इस बार टीएमसी को कड़ी टक्कर दे रही है.

यह भी पढ़ें : कुशमंडी सीट : लगातार 7 बार से जीत रही RSP पार्टी के सामने सीट बचाने की बड़ी चुनौती

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में तृणमूल कांग्रेस ने यहां कब्जा किया था. टीएमसी उम्मीदवार बच्चू हांसदा ने आरएसपी पार्टी के उराव रघु को हराया था. बच्चू हांसदा को 72,511वोट मिले थे, जबकि आरएसपी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में 68,110 वोट आए थे. पिछली बार यहां 4,401 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीसरा नंबर पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार रहे कृष्ण कुजूर को 20,510 वोट मिले थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा किया था. टीएमसी उम्मीदवार बच्चू हांसदा ने आरएसपी पार्टी के खारा सोरेन को हराया था. बच्चू हांसदा को 72,643 वोट मिले थे, जबकि आरएसपी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में 53,986 वोट आए थे. पिछली हार यहां 18,657 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी तीसरा नंबर पर रही थी. बीजेपी के उम्मीदवार रहे कोलंबस टिकरी को 6,518 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें : कुमारगंज विधानसभा सीट : क्या इस बार टीएमसी बचा पाएगी यह सीट 

तपन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,90,061 वोटर्स हैं. इनमें से 98,278 पुरुष मतदाता हैं तो 91,780 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.