Free Study in abroad: भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में पढ़ाई पर होने वाला खर्च साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में कठिनाईयों का सामना करते हैं. हालांकि देश में कई सरकारी संस्थान ऐसे है जो फ्री में या बेहद कम फीस में भी पढ़ाई करते हैं लेकिन लेकिन हर किसी को वहां एडमिशन नहीं मिल पाता. ऐसे में हम आपको दुनियाभर के कुछ ऐसे देशों के नाम बताने जा रहे हैं जहां पढ़ने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी. या ये बहुत कम होगी. यही नहीं विदेशी छात्र भी फ्री में इन देशों में पढ़ सकते हैं.
बता दें कि कई देश अंतरराष्ट्रीय छात्रों को, खासकर सार्वजनिक विश्वविद्यालय स्तर पर, मुफ्त या बहुत कम लागत वाली शिक्षा प्रदान करते हैं. जर्मनी, नॉर्वे और फिनलैंड भी इन देशों की सूची में शामिल हैं. जहां स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर ट्यूशन-मुक्त शिक्षा मिलती है. हालांकि, इन देशों में भी, छात्रों को प्रशासनिक शुल्क, रहने का खर्च, या कुछ कार्यक्रमों के लिए या कुछ मामलों में गैर-ईयू/ईईए छात्रों के लिए संभावित रूप से ट्यूशन का भुगतान करना पड़ सकता है. यहां हम आपको मुफ्त या कम लागत वाली शिक्षा देने वाले कुछ देशों के नाम बता रहे हैं. जहां जाकर आप अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. हालांकि आपको पहले उन देशों के विश्वविद्यालयों के बारे में जानना होगा और उसके बाद उनके एडमिशन प्रोसेस और फीस की जानकारी हासिल करनी होगी.
इन देशों में नहीं लगती पढ़ाई की कोई फीस
जर्मनी:
जर्मनी में सार्वजनिक विश्वविद्यालय आमतौर पर स्नातक और अधिकांश स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए ट्यूशन शुल्क नहीं लेते हैं, चाहे छात्र की राष्ट्रीयता कुछ भी हो, हालांकि, एक सेमेस्टर शुल्क की जरूरत पड़ सकती है.
नॉर्वे:
नॉर्वे के सार्वजनिक विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय छात्रों सहित सभी छात्रों को सभी स्तरों (स्नातक, परास्नातक और पीएचडी) पर निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं, हालांकि कुछ विश्वविद्यालय एक छोटा सेमेस्टर शुल्क ले सकते हैं.
फ़िनलैंड:
फिनिश सार्वजनिक विश्वविद्यालय यूरोपीय संघ/ईईए के नागरिकों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं, जबकि गैर-यूरोपीय संघ/ईईए के छात्रों को अंग्रेजी-शिक्षित कार्यक्रमों के लिए ट्यूशन शुल्क देना पड़ सकता है, हालांकि ऐसे छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिल जाती है.
स्वीडन:
स्वीडन में आपको कुछ अंग्रेजी-शिक्षित कार्यक्रमों में ट्यूशन फीस देनी पड़ सकती है. स्वीडन कई मामलों में, विशेष रूप से डॉक्टरेट स्तर पर, अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रवृत्ति और मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है.
ऑस्ट्रिया:
ऑस्ट्रिया यूरोपीय संघ/ईईए और विकासशील देशों के लिए सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्रदान करता है, जबकि गैर-यूरोपीय संघ/ईईए छात्रों से प्रति सेमेस्टर मामूली फीस ली जजा सकती है.
चेक गणराज्य:
चेक गणराज्य के राज्य विश्वविद्यालय आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय छात्रों से, विशेष रूप से डॉक्टरेट की डिग्री और कुछ स्नातक और मास्टर डिग्री के लिए, ट्यूशन शुल्क नहीं लेते हैं.
आइसलैंड:
आइसलैंड के सार्वजनिक विश्वविद्यालय सभी स्तरों पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं.
अन्य देश:
डेनमार्क, ग्रीस, लक्ज़मबर्ग और पोलैंड जैसे कई अन्य देश भी मुफ्त या कम लागत वाली शिक्षा के विकल्प प्रदान करते हैं, विशेष रूप से सार्वजनिक विश्वविद्यालय में छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाती.
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान के बीचों-बीच बना है ये शानदार स्कूल, जहां फ्री में पढ़ते हैं बच्चे, बिना AC के होता है कूलिंग का एहसास
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने जिस स्कूल से की पढ़ाई, जानें कितनी लगती है उस शेरवुड स्कूल में फीस