अमिताभ बच्चन ने जिस स्कूल से की पढ़ाई, जानें कितनी लगती है उस शेरवुड स्कूल में फीस

Sherwood School Nainital: शेरवुड स्कूल उत्तराखंड के सबसे अच्छे स्कूलों में शुमार है. नैनीताल में स्थित इस स्कूल में सदी के महानगर अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की है. तो चलिए जानते हैं इस स्कूल के बारे में..

Sherwood School Nainital: शेरवुड स्कूल उत्तराखंड के सबसे अच्छे स्कूलों में शुमार है. नैनीताल में स्थित इस स्कूल में सदी के महानगर अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की है. तो चलिए जानते हैं इस स्कूल के बारे में..

author-image
Suhel Khan
New Update
Amitabh Bachchan and Sherwood School

नैतीताल के शेरवुड स्कूल से की है अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई Photograph: (Social Media)

Sherwood School Nainital: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है. लोगों पर उनकी दिवानगी का असर आज भी देखा जा सकता. विदेशों में आज भी लोग अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्मों के गाने सुनते हैं. अमिताभ बच्चन के चाहते वाले उन्हें बिग बी के नाम से बुलाते हैं. ऐसे में लोग बिग बी की जिंदगी और उनसे जुड़े हर किस्से के बारे में जानना और सुनना चाहते हैं. ऐसे में हम आपको अमिताभ बच्चन के उस स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी. ये स्कूल उत्तराखंड के नैनीताल में है. जिसे शेरवुड स्कूल के नाम से जाना जाता है, जो अब शेरवुड कॉलेज बन गया है. अमिताभ बच्चन ने शेरवुड स्कूल से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की थी. उसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली आ गए थे.

बिग बी ने शेरवुड में बिताए समय को बताया था सबसे अच्छा पल

Advertisment

अमिताभ बच्चे कई मौके पर शेरवुड स्कूल के अपने दिनों को याद कर चुके हैं. उन्होंने शेरवुड स्कूल में बिताए समय को अपने जीवन का सबसे खूशहाल समय बताया था. एक बार अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा था, "मेरी जिंदगी का सबसे खुशहाल समय शेरवुड में बीता है. मैं आज जो कुछ भी हूं, वो इसी शेरवुड कॉलेज की बदौलत ही हूं."

कैसा है शेरवुड स्कूल का कैंपस

शेरवुड स्कूल की स्थापना 1869 में हुई थी. तब इसे डायोसेसन बॉयज स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था. अब इस स्कूल की स्थापना को 156 साल हो चुके हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अकादमिक के साथ सह-पाठ्यचर्या और खेल शिक्षा का भी अध्ययन करते हैं. इसके लिए स्कूल में छात्रों को  क्रिकेट, फुटबॉल, आउटडोर और इनडोर गेम्स के लिए स्टेडियम बनाए गए हैं. शेरवुड स्कूल समुद्र तल से 6,837 फीट ऊपर बना है. इसका कैंपस 45 एकड़ में फैला हुआ है. जो हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा हुआ है.

अमिताभ बच्चन के अलावा इन हस्तियों ने की है शेरवुड में पढ़ाई

बता दें कि नैनीताल के शेरवुड स्कूल में अमिताभ बच्चन के अलावा फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा, परमवीर चक्र विजेता शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीएन शर्मा, पूर्व राज्यपाल एनके किदवई ने भी पढ़ाई की है.

कितनी लगती है शेरवुड कॉलेज में फीस

शेरवुड स्कूल में हर किसी को एडमिशन मिल पाना बेहद मुश्किल है. यहां एडमिशन के लिए स्टूडेंट को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हर साल सितंबर के महीने में शुरू होती है जो 4 दिसंबर तक चलती है. शेरवुड स्कूल की एक साल की फीस करीब सात लाख रुपये है. जिसमें 6.20 लाख रुपये सालाना फीस है. इसके अलावा 7 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस और दस हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट भी है.

ये भी पढ़ें: रेगिस्तान के बीचों-बीच बना है ये शानदार स्कूल, जहां फ्री में पढ़ते हैं बच्चे, बिना AC के होता है कूलिंग का एहसास

Nainital Sherwood collage Actor Amitabh bachchan Sherwood School Amitabh Bachchan
Advertisment