रेगिस्तान के बीचों-बीच बना है ये शानदार स्कूल, जहां फ्री में पढ़ते हैं बच्चे, बिना AC के होता है कूलिंग का एहसास
Rajkumari Ratnavati Girls School: जहां शहरी इलाकों के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है तो वहीं राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक स्कूल में बच्चे फ्री में पढ़ते हैं. यही नहीं रेगिस्तान में बने इस स्कूल की इमारत भी शानदार है.
Rajkumari Ratnavati Girls School: जहां शहरी इलाकों के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है तो वहीं राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एक स्कूल में बच्चे फ्री में पढ़ते हैं. यही नहीं रेगिस्तान में बने इस स्कूल की इमारत भी शानदार है.
Rajkumari Ratnavati Girls School: राजस्थान के रेगिस्तान में एक शानदार स्कूल बना हुआ है. इस स्कूल की इमारत किसी प्राइवेट स्कूल की बिल्डिंग से भी ज्यादा शानदार है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी किसी अमीर परिवार से आते होंगे जो यहां पढ़ाने के लिए मोटी फीस भरते होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. क्योंकि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस नहीं लगता, बल्कि उन्हें फ्री में ही शिक्षा दी जाती है. हम बात कर रहे हैं जैसलमेर जिले के रेगिस्तान में बने राजकुमारी रत्नावती बालिका स्कूल के बारे में. जो गर्मियों के दिनों में भी बिना एसी के ठंडा रहता है.
Advertisment
अपने अनोखे डिजायन के लिए जाना मशहूर है ये स्कूल
बता दें कि राजस्थान के रेगिस्तान में बने इस स्कूल में लड़कियों की फ्री में पढ़ाया जाता है. इस स्कूल की इमारत की डिजायन और आर्किटेक्चर भी शानदार है. दो दुनियाभर में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया है. जहां रेगिस्तान में गर्मियों के दिनों में तापमान 50 डिग्री पहुंच जाता है तो वहीं इस स्कूल में बिना एसी के भी बच्चों को गर्मी का एहसास नहीं होता. ये स्कूल जैसलमेर के सलखा में स्थित है. जिसे पर्यावरण के अनुकूल तकनीक, तापमान नियंत्रित करने के अनोखे डिजाइन और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
राजकुमारी रत्नावती स्कूल Photograph: (Social Media)
स्कूल इमारत का डिजायन है गोलाकार
दरअसल, इस स्कूल को गोलाकार डिजाइन में बनाया गया है, जिसे देखकर हमें देश की पुरानी संसद की याद आती है. इस स्कूल की इमारत को जैसलमेर के पीले बलुआ पत्थर से बनाया गया है. जिसमें पारंपरिक जालीदार स्थापत्य की मदद ली गई है जो इसे प्राकृतिक रूप से ठंडा रखती है. इस स्कूल की छत की बनावट और हवा के प्रवाह को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. जिससे प्रचंड गर्मी में भी स्कूल के भीतर गर्मी का एहसास नहीं होता. वो भी बिना पंखा और एसी के. इस स्कूल को पूरी तरह से सोलर एनर्जी से चलाया जाता है. जिससे बिजली की खपत न के बराबर होती है. साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता.
राजकुमारी रत्नावती स्कूल Photograph: (Social Media)
लड़कियों को मिलती है फ्री शिक्षा
बता दें कि राजकुमारी रत्नावती बालिका विद्यालय में लड़कियों की फ्री में पढ़ाया जाता है. यही नहीं उन्हें खाना भी मुफ्त में दिया जाता है. स्कूल में बच्चियों को अंग्रेजी, कंप्यूटर और जीवन कौशल जैसे विषय भी सिखाए जाते हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. इस स्कूल की यूनिफॉर्म भी बेहद खास है, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजायन किया है. बता दें कि इस स्कूल की स्थापना CITTA फाउंडेशन ने की थी. राजपरिवार के सदस्य चैतन्य राज सिंह और राजेश्वरी राज्यलक्ष्मी के भी इस स्कूल का समर्थन किया. एक होटल के मालिक माणवेन्द्र सिंह शेखावत ने इस स्कूल के लिए 22 बीघा जमीन दान की.