जैट 2025 एडमिट कार्ड जारी, xatonline.in इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, इस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Admit card

Photo-social media

XAT 2025 Admit Card: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब इसे आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in से डाउनलोड कर सकते हैं. XAT 2025 परीक्षा का आयोजन रविवार, 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा भारत के कई शहरों में आयोजित होगी. इस साल, परीक्षा के लिए 34 नए शहरों को जोड़ा गया है, जिससे ज्यादा उम्मीदवार आसानी से परीक्षा दे सकें.  

Advertisment

पार्ट 1
मौखिक क्षमता और तार्किक तर्क (Verbal Ability & Logical Reasoning - VA & LR)  
निर्णय लेने (Decision Making - DM)  
मात्रात्मक योग्यता और डेटा व्याख्या (Quantitative Aptitude & Data Interpretation - QA & DI)  
- VA & LR: 26 प्रश्न  
- DM: 21 प्रश्न  
- QA & DI: 28 प्रश्न  

पार्ट 2

सामान्य ज्ञान (General Knowledge - GK)  
इसमें लगभग 20 प्रश्न होंगे.  

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं.  
  • होमपेज पर "XAT एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स (यूजर आईडी और पासवर्ड) दर्ज करें.  
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.  
  • इसे डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.  

एडमिट कार्ड में चेक करें ये जरूरी जानकारियां

1. परीक्षा का नाम  
2. परीक्षा केंद्र का पता  
3. परीक्षा का समय  
4. परीक्षा की तिथि  
5. उम्मीदवार का नाम  
6. उम्मीदवार की जन्मतिथि  
7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर  
8. परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस  
9. परीक्षा के विषय  
10. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय  

परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य बातें  

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें.एडमिट कार्ड और पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) साथ ले जाना न भूलें. परीक्षा केंद्र पर दिए गए नियमों का पालन करें.  XAT (Xavier Aptitude Test) भारत की प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम में से एक है, जिसके जरिए से छात्रों को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के जरिए छात्रों का मूल्यांकन उनकी तार्किक क्षमताओं, निर्णय लेने के कौशल, गणितीय ज्ञान और सामान्य ज्ञान के आधार पर किया जाता है. 

ये भी पढ़ें-CA Salary: इस देश में होती है सीए की सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए इंडिया में क्या है हाल

ये भी पढ़ें-MPTET सहित इतने पदों पर होगी भर्ती और 5 एंट्रेंस एग्जाम्स तारीख जारी, होगी 15000 भर्ती

XAT Jindal Business School Education News Education News Hindi imt business school
      
Advertisment