UPPSC-PCS Pre Exam: कड़ी तलाशी के बाद मिला प्रवेश, प्रदेश में 1331 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से होने वाली पीसीएस की परीक्षा पहले शिफ्ट की शुरू हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों के द्वार सुबह 8:45 बजे ही बंद कर दिए गए थे.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से होने वाली पीसीएस की परीक्षा पहले शिफ्ट की शुरू हो चुकी है. परीक्षा केंद्रों के द्वार सुबह 8:45 बजे ही बंद कर दिए गए थे.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP PCS Exam

Photo-social media

UPPSC-PCS Pre Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित पीसीएस-2024 प्रारंभिक परीक्षा को कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ पहली शिफ्ट कराया गया. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिशन करने से पहले सख्त चेकिंग प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्रों के द्वार सुबह 8:45 बजे ही बंद कर दिए गए, जिससे परीक्षा में देरी करने वालों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके.  

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisment

परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों की आईरिश स्कैनिंग की गई. इसके बाद, उनके एडमिट कार्ड पर होलोग्राम लगाकर ही उन्हें परीक्षा हॉल में भेजा गया. सिर्फ परीक्षार्थी ही नहीं, बल्कि ड्यूटी पर तैनात कक्ष निरीक्षकों की भी तलाशी ली गई. परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, और केंद्रों के आसपास किसी भी व्यक्ति को खड़े होने की अनुमति नहीं थी.  

परीक्षा केंद्र और चुनौतियां  

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1331 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इन केंद्रों पर 5.76 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. कई परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर बनाए गए थे, जिससे छात्रों को वहां तक पहुंचने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.  

परीक्षा का समय और शेड्यूल

पहला सत्र: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक. 
दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक.

शाहजहांपुर जिले में 16 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 16,800 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दोनों सत्रों के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-IIT Dhanbad: आईआईटी ISM धनबाद में MBA की सीट बढ़ी, अब ऐसे होगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा में ले जाना न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

ये भी पढ़ें-इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स इस देश में जाकर कर सकते हैं प्रैक्टिस, सरकार ने दी मंजूरी

UPPSC 2024 UPPSC uppsc aps recruitment
Advertisment