UPJEE UP Polytechnic Entrance Exam 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद (UPBTE) ने राज्य के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEECUP) 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 है. संभावित एग्जाम की डेट भी जारी हो चुकी है.
UP Polytechnic Admission 2025: ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले स्टूडेंट्स jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- 'JEECUP 2025 Application Form' लिंक पर क्लिक करें.
- नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन शुल्क
यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटगरी ₹300 प्रति ग्रुप देना होगा. वहीं एससी एसटी कैटगरी के 200 रु प्रति ग्रुप देना होगा.प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम तीन ग्रुपों में आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं.
एग्जाम पैटर्न
यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्नों की संख्या 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. प्रत्येक सही उत्तर पर 4 नंबर दिए जाएंगे.
आवेदन करते समय सभी विवरण सही-सही भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और वैध आईडी प्रमाण तैयार रखें. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसकी प्रति सुरक्षित रखें. पिछले वर्ष की तरह, इस साल भी एंट्रेंस परीक्षा में जीरो अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर देखें.
ये भी पढ़ें-Odisha Govt School: ओडिशा के स्कूलों में मिड डे मील के साथ दूध देने की तैयारी, स्टूडेंट्स में न हो कुपोषण
ये भी पढ़ें-IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
ये भी पढ़ें-Today Currents Affairs: हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है?
ये भी पढ़ें-REET 2025 Registration: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पास, जल्द करें आवेदन