Today Currents Affairs: हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है?

Today Currents Affairs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए करेंट अफेअर्स की तैयारी करना भी जरूरी है. इस तैयारी में मदद के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए करेंट अफेअर्स सीरीज.

Today Currents Affairs: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए करेंट अफेअर्स की तैयारी करना भी जरूरी है. इस तैयारी में मदद के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए करेंट अफेअर्स सीरीज.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs Quiz

Photo-social media

Today Currents Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेअर्स की तैयारी करना उतना ही जरूरी है जितना अन्य विषयों की तैयारी करना जरूरी है. करेंट अफअर्स की तैयारी करने के लिए आपको रोजाना पढ़ना होगा. खासकर स्टेट पीसीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंट अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

Advertisment

जरूरी करेंट अफेअर्स

हाल ही में किस देश ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है?
Answer: जापान / Japan

हाल ही में BHEL ने किस देश में जल विद्युत परियोजना शुरू की है?
Answer: भूटान / Bhutan

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दस वर्षों में भारत के राष्ट्रीय राजमार्गों में __ की वृद्धि दर्ज की गयी है।
Answer: 60%

हाल ही में किस देश में रोबोटिक प्रणाली से हुई दुनिया की पहली हृदय संबंधी टेली सर्जरी की गयी है?
Answer: भारत / India

निम्नलिखित में से किस देश के 'AI एक्शन समिट' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे?
Answer: फ्रांस / France

हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने 'नागरिक फीडबैक पहल' शुरू की है?
Answer: तेलंगाना / Telangana

हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने एशिया के सबसे बड़े उथले तरंग बेसिन का अनावरण किया है?
Answer: आईआईटी मद्रास / IIT Madras

हाल ही में किस मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को दक्षिण भारत की पहली संक्रामक रोग अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए चुना गया है?
Answer: बेंगलुरु / Bengaluru

निम्नलिखित में से 1.5 डिग्री सेल्सियस की ग्लोबल वार्मिंग सीमा को तोड़ने वाला पहला वर्ष कौन-सा बना है?
Answer: वर्ष 2024 / Year 2024

हाल ही में कहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है?
Answer: इंडोनेशिया / Indonesia

प्रतिवर्ष भारत में किस तारीख को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है?
Answer: 12 जनवरी / 12 January

निम्नलिखित में से किसने 'मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर' नई दिल्ली में क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?
Answer: गृहमंत्री अमित शाह / Home Minister Amit Shah

निम्नलिखित में से किस राज्य में 11 से 25 जनवरी 2025 तक राज्यव्यापी ‘संविधान गौरव अभियान’ का आयोजन हो रहा है?
Answer: मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

हाल ही में किसके द्वारा महाकुंभ 2025 के लिए आकाशवाणी के विशेष चैनल ‘कुंभवाणी’ और ‘कुंभ मंगल धुन’ का उद्घाटन किया गया है?
Answer: श्री योगी आदित्यनाथ / Shri Yogi Adityanath

हाल ही में किसने 'हिम कवच' नामक एक मल्टी लेयर क्लोदिंग सिस्टम डिजाइन किया है?
Answer: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / Defense Research and Development Organization

ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा पर 3 करोड़ से ज्यादा आए आवेदन, पीएम देंगे स्ट्रेस फ्री एग्जाम का मंत्र

ये भी पढ़ें-NALCO Recruitment 2025: इस पीएसयू में निकली 518 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

ये भी पढ़ें-REET 2025 Registration: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पास, जल्द करें आवेदन

daily current affairs hindi current affairs current affairs Education News Latest Education News education news bihar Current Affairs News Currents Affairs
      
Advertisment