Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा पर 3 करोड़ से ज्यादा आए आवेदन, पीएम देंगे स्ट्रेस फ्री एग्जाम का मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2025: 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 3 करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके हैं.

Pariksha Pe Charcha 2025: 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 3 करोड़ से अधिक आवेदन आ चुके हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
ParikshaPariksha Pe Charcha 2025 1 Pe Charcha 2025

Pariksha Pe Charcha 2025 1 Photograph: (social media)

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा 2025' कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 3 करोड़ से अधिक छात्रों ने भाग लिया है. यह कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने और शिक्षा को फेस्टिवल के रूप में मनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.'परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी 2025 है.जो इच्छुक प्रतिभागी अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 Pariksha Pe Charcha 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

Advertisment
  • सबसे पहले innovateindia1.mygov.in/?lang=hi वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर 'Participate Now' टैब पर क्लिक करें.
  • अपनी श्रेणी चुनें: छात्र (कक्षा 6 से 12), शिक्षक या अभिभावक.
  • जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
  • कंफर्म पेज को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

कार्यक्रम में क्या होगा खास

'परीक्षा पे चर्चा' के 8वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी छात्रों के साथ संवाद करेंगे, उनके प्रश्नों के उत्तर देंगे और परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए सुझाव देंगे. यह कार्यक्रम जनवरी 2025 के अंत में दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने की संभावना है.

एक्स्ट्रा एक्टिविटीज

कार्यक्रम से पूर्व, 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न स्कूल स्तरीय गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वदेशी खेल, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, योग और ध्यान सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रेरणादायक फिल्मों का प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं और परामर्श सत्र शामिल हैं. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो शीघ्रता करें और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा बनें, जो परीक्षा के तनाव को कम करने और शिक्षा को उत्सव के रूप में मनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ये भी पढ़ें-NALCO Recruitment 2025: इस पीएसयू में निकली 518 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

ये भी पढ़ें-REET 2025 Registration: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पास, जल्द करें आवेदन

ये भी पढ़ें-स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट और भेजा घर, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें-Today Currents Affairs: भारत किस समिति का सदस्य बना है? पढ़ें जरूरी करेंट अफेअर्स

Education News Pariksha Pe Charcha Pariksha Pe Charcha news Pariksha Pe Charcha Video Latest Education News Education News Hindi
Advertisment