/newsnation/media/media_files/2025/01/13/nnhtd6EAcStBlKme1Dzy.jpg)
Photograph: (social media)
Jharkhand Private School: धनबाद, झारखंड के एक नामी प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल ने 10वीं की 80 से अधिक छात्राओं की शर्ट उतरवाकर उन्हें केवल ब्लेजर पहनकर घर भेज दिया. गुरुवार को, 10वीं की छात्राएं अपने स्कूल में आखिरी दिन 'पेन डे' मना रही थीं, जिसमें वे एक-दूसरे की शर्ट पर शुभकामना अच्छे मैसेज लिख रही थीं. प्रिंसिपल एम. देवश्री को यह ये अनुशासनहीन लगा, जिसके बाद उन्होंने छात्राओं की शर्ट उतरवाकर उन्हें केवल ब्लेजर में घर भेज दिया.
अभिभावकों की प्रतिक्रिया
इस घटना से छात्राएं मानसिक रूप से आहत हुईं और घर पहुंचकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. अभिभावकों ने इसे अपमानजनक और बेहुदा बताते हुए जिला उपायुक्त (डीसी) कार्यालय में प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. स्थानीय विधायक रागिनी सिंह ने भी अभिभावकों का समर्थन किया और डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की.
कार्मल स्कूल, डिगावाडीह, झरिया में एक दुखद घटना घटी। लगभग 80 बच्चे स्कूल में पेंन डे मना रहे थे, जहां उन्होंने एक दूसरे के शर्ट पर शुभकामनाएं और पुरानी यादें लिखी थीं। लेकिन स्कूल प्रबंधन को यह रास नहीं आया और उन्होंने सभी बच्चियों के शर्ट उतरवा दिए।
— Ragini Singh (@RaginiSingh7007) January 11, 2025
इस घटना के बारे में जब… pic.twitter.com/0Lt3Z4VZKN
प्रशासन की कार्रवाई
डीसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एक जांच समिति गठित की है, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी (SDO), जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), समाज कल्याण पदाधिकारी, एसडीपीओ और स्थानीय थाना प्रभारी शामिल हैं. यह समिति स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. एक हिंदी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंसिपल ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था.
सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया
इस घटना ने स्थानीय समुदाय और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन के इस कदम की कड़ी निंदा की है और छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित किया है. विधायक रागिनी सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-BSEB Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए Flying Squad का गठन, रहेगी पैनी नजर
ये भी पढ़ें-RBI Jobs 2024: रिजर्व बैंक में निकली सरकारी नौकरी, 20 जनवरी तक करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में छठी और 9वीं एंट्रेंस परीक्षा के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, आज है आखिरी तारीख
ये भी पढ़ें-Bihar Sports University: राजगीर के बिहार स्पोट्स यूनिवर्सिटी को UGC से मिली मान्यता, शुरू होंगे तीन नए कोर्स