BSEB Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए Flying Squad का गठन, रहेगी पैनी नजर

बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल न हो या फिर पेपर लीक जैसी समस्या को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. हर एग्जाम सेंटर के लिए फ्लाइंग स्क्वायड ऑफिसर नियुक्त किया गया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Bihar board Exam

Bihar board Exam Photograph: (social media)

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 को नकल फ्री बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने हर जिले में फ्लाइंग स्क्वाड पदाधिकारी नियुक्त किया है, जो परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करेंगे. ये पदाधिकारी परीक्षा के सेंटर पर नकल को रोकने, प्रश्नपत्रों की कमरे से निकासी की निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिम्मेदार होंगे.

Advertisment

जिला मुख्यालय में कैंप: परीक्षा के दौरान, ये अधिकारी संबंधित जिला मुख्यालय में रहकर सभी एक्टिविटी की निगरानी करेंगे और दिन भर की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे. कमरे से प्रश्नपत्रों की निकासी के समय इनकी उपस्थिति अनिवार्य होगी, जिससे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता बनी रहे. एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रतिकूल स्थिति में, ये अधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे.परीक्षा के दौरान कदाचार की स्थिति में संबंधित परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की जा सकती है.केंद्राधीक्षक और दंडाधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इस दिन से बिहार बोर्ड परीक्षा शुरू

इंटरमीडिएट परीक्षा: 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें 12,89,601 विद्यार्थी शामिल होंगे.
मैट्रिक परीक्षा: 17 फरवरी से शुरू हो रही है जो 25 फरवरी 2025 तक चलेगी इस साल 10वीं की परीक्षा में 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं. 

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा केंद्रों की तैयारी: परीक्षा सेंटरो पर एक बेंच पर ज्यादा से ज्यादा दो परीक्षार्थी बैठेंगे. हर पाली पाली में परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक एंट्री मिलेगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगी.

ग्रेस मार्क्स को लेकर इस साल क्या  है प्रावधान 

इस साल, बिहार बोर्ड ने अधिकतम 10 प्रतिशत तक ग्रेस अंक देने का फैसला किया है, जिससे जरूरतमंद परीक्षार्थियों को लाभ मिलेगा. हालांकि, भाषा विषय में फेल होने पर कोई ग्रेस अंक नहीं दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में छठी और 9वीं एंट्रेंस परीक्षा के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, आज है आखिरी तारीख

ये भी पढ़ें-RBI Jobs 2024: रिजर्व बैंक में निकली सरकारी नौकरी, 20 जनवरी तक करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-Bihar Sports University: राजगीर के बिहार स्पोट्स यूनिवर्सिटी को UGC से मिली मान्यता, शुरू होंगे तीन नए कोर्स

ये भी पढ़ें-UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

BSEB Exams Latest Education News Education News Education News Hindi Bihar Board exams date Bihar Board exam
      
Advertisment