Today Currents Affairs: भारत किस समिति का सदस्य बना है? पढ़ें जरूरी करेंट अफेअर्स

UPSC, PCS, SSC जैसी सरकारी नौकरी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंट अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

UPSC, PCS, SSC जैसी सरकारी नौकरी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंट अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs

Photo-social media

Today Currents Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेअर्स की तैयारी करना उतना ही जरूरी है जितना अन्य विषयों की तैयारी करना जरूरी है. करेंट अफअर्स की तैयारी करने के लिए आपको रोजाना पढ़ना होगा.खासकर स्टेट पीसीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंट अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.

Advertisment

Question: हर वर्ष ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कब मनाया जाता है? 
(a) 11 जनवरी 
(b) 12 जनवरी 
(c) 13 जनवरी 
(d) 14 जनवरी 
 Answer: b 

Question: भारत किस समिति का सदस्य बना है? 
(a) संयुक्त राष्ट्र महासभा
(b) बिग डेटा और डेटा साइंस पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की समिति 
(c) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा संगठन 
(d) विश्व बैंक समिति 
 Answer: b 

Question: हज 2025 के लिए विभिन्न राज्यों से कितने आवेदकों को अस्थायी सीटें आवंटित की गई हैं? 

(a) 3,576
(b) 3,676
(c) 3,776
(d) 3,876
 Answer: b 

Question: ‘ऑन द एज’ कला गैलरी का उद्घाटन किसने किया? 
(a) गजेंद्र सिंह शेखावत 
(b) पीयूष गोयल 
(c) स्मृति ईरानी 
(d) धर्मेंद्र प्रधान 
 Answer: a 

Question: ‘ऑन द एज’ कला गैलरी किस विषय पर आधारित है? 
(a) प्रदूषण 
(b) जलवायु परिवर्तन 
(c) पर्यावरण संरक्षण 
(d) सतत विकास 
 Answer: b

Question: ‘भारत क्लीनटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लेटफॉर्म’ का शुभारंभ किस शहर में किया गया? 
(a) मुंबई 
(b) कोलकाता 
(c) नई दिल्ली 
(d) बेंगलुरु
 Answer: c 

Question: हज 2025 के लिए सीटों का अस्थायी आवंटन किससे संबंधित है? 
(a) घरेलू यात्रा 
(b) अंतरराष्ट्रीय शिक्षा 
(c) धार्मिक यात्रा 
(d) चिकित्सा यात्रा 
 Answer: c 

Question: 'ऑन द एज' कला गैलरी का उद्घाटन किस शहर में हुआ? 
(a) मुंबई 
(b) कोलकाता 
(c) चेन्नई 
(d) नई दिल्ली 
 Answer: b

ये भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में छठी और 9वीं एंट्रेंस परीक्षा के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, आज है आखिरी तारीख

ये भी पढ़ें-Bihar Sports University: राजगीर के बिहार स्पोट्स यूनिवर्सिटी को UGC से मिली मान्यता, शुरू होंगे तीन नए कोर्स

ये भी पढ़ें-आखिर कब जारी होगा एसएससी एमटीएस का रिजल्ट, लाखों उम्मीदवार को परिणाम का इंतजार

ये भी पढ़ें-Best University: ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी की है तलाश, ये रहे भारत के टॉप कॉलेज

current affairs in hindi current affairs Education News Latest Education News Education News Hindi Current Affairs News Currents Affairs
Advertisment