IBPS Calendar 2025: आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी गई है. आईबीपीएस ने एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार एग्जाम की डेट चेक कर लें.

आईबीपीएस क्लर्क, PO सहित कई भर्ती परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी गई है. आईबीपीएस ने एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार एग्जाम की डेट चेक कर लें.

author-image
Priya Gupta
New Update
IBPS Bank PO Bharti

photo-social media

IBPS Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने वर्ष 2025-2026 के लिए रीजनल रूरल बैंक (RRB) और पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) में क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) सहित विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. हर साल होने वाली इन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जो बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं वे एग्जाम की तारीखें देख सकते हैं. उसी के हिसाब से तैयारी कर सकते हैं. आगे देखें एग्जाम की डेटशीट.

Advertisment

रीजनल रूरल बैंक (RRB) परीक्षाएं

ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा: 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी.

ऑफिसर स्केल I मेन्स परीक्षा: 13 सितंबर 2025 को होगी.

ऑफिसर स्केल II और III मुख्य परीक्षा: 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) प्रीलिम्स परीक्षा: 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगी.

ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा: 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) परीक्षाएं

प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) / मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) प्रीलिम्स परीक्षा: 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी.

PO/MT मेन्स परीक्षा: 29 नवंबर 2025 को होगी.

क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) प्रीलिम्स परीक्षा: 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

क्लर्क मेन्स परीक्षा:1 फरवरी 2026 को होगी.

IBPS ने अभी इन भर्तियों के लिए आवेदन की तिथियों की घोषणा नहीं की है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करें.

आवेदन प्रक्रिया

सभी भर्तियों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.IBPS ने आवेदन प्रक्रिया में एक नया नियम जोड़ा है, जिसके तहत अभ्यर्थियों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी लाइव तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी.

IBPS Calendar 2025 Download link

परीक्षा की तैयारी

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी समयबद्ध तरीके से करें और IBPS द्वारा जारी आधिकारिक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का अध्ययन करें. इसके अलावा, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की प्रैक्टिस करें. अधिक जानकारी और डिटेल्स नोटिफिकेशन के लिए, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर नियमित रूप से जाएं.

ये भी पढ़ें-RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं,12वीं की तारीख बदली, अब इस दिन शुरू होंगे एग्जाम्स

ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा पर 3 करोड़ से ज्यादा आए आवेदन, पीएम देंगे स्ट्रेस फ्री एग्जाम का मंत्र

ये भी पढ़ें-NALCO Recruitment 2025: इस पीएसयू में निकली 518 पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Education News Latest Education News ibps clerk recruitment IBPS Clerk IBPS IBPS calendar 2023 education news bihar IBPS Clerk Mains Exam
      
Advertisment