UPPSC PCS Answer Key: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (PCS) प्री परीक्षा 2024 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 30 दिसंबर, 2024 तक खुली रहेगी.
31 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को एक सीलबंद लिफाफे में परीक्षा नियंत्रक, शीर्ष गोपनीय-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018 को अपनी आपत्तियां भेजनी होंगी. आपत्तियां डाक से या आयोग के काउंटर पर पर्सनल रूप से भेजी जा सकती हैं. आपत्तियां जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 को कार्य समय के दौरान शाम 5:00 बजे तक है.
पीसीएस प्रीलिम्स 2024 को शुरू में काफी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन रविवार को लगभग 42 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खत्म हुआ, जैसा कि परीक्षा अधिकारियों ने बताया. यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार के अनुसार, कानून प्रवर्तन और अन्य एजेंसियों की सख्त निगरानी में परीक्षा बिना किसी घटना के आयोजित की गई. एग्जाम खत्म होने के बाद प्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसके बाद मेन्स परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस आसंर-की के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. साथ में रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. हालांकि इन सब की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.
UP PCS Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज दिखाई दे रहे आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे लॉगिन आईडी दर्ज कर सकते हैं.
इसके बाद आंसर-की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें-Railway Bharti 2024: रेलवे में 1700 से अधिक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ब्राउशर जारी, इस दिन से आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-CTET Answer Key 2024: सीटीईटी 2024 आंसर की ctet.nic.in पर होगी जारी, जल्द खत्म होगा इंतजार
ये भी पढ़ें-Mathematics Day: 22 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है गणित दिवस, जानें इस खास की क्या है वैल्यू