CTET December 2024 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की आंसर की का अभी तक जारी नहीं किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. इस परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जैसे ही आंसर की जारी होगी, उम्मीदवार इसे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका
CBSE उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी देता है. आंसर की जारी होने के बाद इसे 2-3 दिनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार को उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे प्रति प्रश्न 1000 रुपये का शुल्क देकर इसे चुनौती दे सकते हैं. यह शुल्क नॉन-रिफंडेबल है. केवल भुगतान की गई चुनौतियों पर ही विचार किया जाएगा. शुल्क के बिना या अन्य माध्यमों से की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.
आंसर की चेक और डाउनलोड कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें.
- होम पेज पर दिए गए "आंसर की" लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी डिटेल्स (रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज करके लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.
- आंसर की को डाउनलोड कर लें और भविष्य में संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
आंसर-की का मिलान कर सकते हैं
आंसर की उम्मीदवारों को यह समझने में मदद करती है कि उन्होंने परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया है. इसके जरिए वे अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं और परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी तैयारी को सुधारने का मौका पा सकते हैं.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करते रहें, ताकि आंसर की या अन्य महत्वपूर्ण अपडेट मिस न हो.
ये भी पढ़ें-Mathematics Day: 22 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है गणित दिवस, जानें इस खास की क्या है वैल्यू
ये भी पढ़ें-सेंट्रल बैंक में निकली ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए भर्ती, नहीं देनी होगी कोई भी परीक्षा
ये भी पढ़ें-झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम