झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, जानें कब से शुरू होंगे एग्जाम

JAC ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

JAC ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

photo-social media

JAC Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं, वे अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएं. सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाकर डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उन्हें अपनी परीक्षा की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी.  छात्र इसjacexamportal.in/wp-content पर जाकर भी डेटशीट एक्सेस कर सकते हैं.

Advertisment

परीक्षाएं शुरू होने की तारीख: 11 फरवरी 2025. 
परीक्षाएं समाप्त होने की तारीख: 3 मार्च 2025. 
कक्षा 10वीं का समय: सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक. 
कक्षा 12वीं का समय:दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक.

शुरुआत के विषय

कक्षा 10वीं: IIT और अन्य वोकेशनल विषय. 
कक्षा 12वीं: वोकेशनल विषय.

डेटशीट कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in पर जाएं  

  • होमपेज पर "डेटशीट" या "टाइम टेबल" सेक्शन पर क्लिक करें.

  • कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें.  

  • डेटशीट डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रखें.

टाइम मैनेजमेंट करें

परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार पढ़ाई की प्लानिंग बनाएं. मुश्किल विषयों को प्राथमिकता दें और हर विषय को पर्याप्त समय दें.  नोट्स और सिलेबस तैयार रखें, विषयवार नोट्स बनाएं और पूरा सिलेबस कवर करें. रिवीजन के लिए सभी जरूरी टॉपिक्स को अलग से पहचाने. पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें. मॉक टेस्ट के जरिए अपनी तैयारी को जांचें. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पढ़ाई के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लें. नियमित योग और ध्यान करें ताकि परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव से बचा जा सके. पर्याप्त नींद लेना न भूलें, इससे आपकी एकाग्रता और प्रदर्शन बेहतर होगा.परीक्षा के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए समय पर अपनी तैयारियां पूरी करें.

ये भी पढ़ें-UPPSC-PCS Pre Exam: कड़ी तलाशी के बाद मिला प्रवेश, प्रदेश में 1331 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा

ये भी पढ़ें-UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा में ले जाना न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

ये भी पढ़ें-IIT Dhanbad: आईआईटी ISM धनबाद में MBA की सीट बढ़ी, अब ऐसे होगा एडमिशन

Board Exam jharkhand board 10th topper Jharkhand Board Exams Jharkhand board
Advertisment