/newsnation/media/media_files/2024/10/20/v0OFKFCIkpr3ZTfhWmjB.jpg)
Photo-social media
Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेर्अस भी एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे पढ़ना बेहद जरूरी है. इसके बिना कोई भी तैयारी आप नहीं कर सकते. लेकिन समस्या ये भी है कि करेंट अफेअर् की तैयारी एक दिन में या किताब पढ़कर नहीं हो सकती है. इसके लिए आपको लगातार मेहनत करने की जरूरत होती है. डेली करेंट अफेअर्स पढ़ने से ही आपके पास अच्छा कंटेंट होगा. खासकर स्टेट पीसीएस और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में एग्जाम में आपके पास मेन्स लिखने के लिए कंटेट होना होना जरूरी है, ऐसे में आपकी मदद के लिए हम लेकर आएं है आपके लिए करेंच अफेअर्स जिससे आपको एग्जाम की तैयारी में मदद मिलेगी.
21 दिसंबर के प्रमुख करेंट अफेयर्स
विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत का मजबूत रुख
भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) की बैठक में अपने कृषि और खाद्य सब्सिडी के मुद्दे पर जोर दिया. भारत ने विकासशील देशों के किसानों के हितों की रक्षा के लिए सब्सिडी से संबंधित नियमों में बदलाव की मांग की. यह कदम भारत के कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
चंद्रयान-3 का सफल डेटा विश्लेषण जारी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 के रोवर 'प्रज्ञान' द्वारा भेजे गए डेटा का विस्तृत विश्लेषण जारी किया. इससे चांद की सतह की संरचना और खनिजों के बारे में जरूरी जानकारी मिली है. यह मिशन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बन गया है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर शांति वार्ता की कोशिशें तेज
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र ने शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है इस वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच संघर्ष को कम करना और कूटनीतिक समाधान खोजना है. भारत ने भी शांति स्थापना के लिए अपने समर्थन की बात कही.
खेल क्षेत्र में भारत की उपलब्धि
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की. यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी.
आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर गति से बढ़ रही है. नवंबर 2024 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रही, जो वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद एक पॉजिटिव साइन है.
जलवायु परिवर्तन पर भारत का बड़ा कदम
भारत सरकार ने नई जलवायु नीति का ऐलान किया, जिसके तहत 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में 30% की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें हरित ऊर्जा परियोजनाओं और ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा.
डिजिटल इंडिया को मिली नई उपलब्धि
डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया. दिसंबर 2024 तक UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए 15 बिलियन ट्रांजैक्शन पूरे हुए. इससे देश में डिजिटल लेनदेन की बढ़ती लोकप्रियता और वित्तीय समावेशन को बल मिला है.
ये भी पढ़ें-School Holidays: जानिए कब से होगा विंटर वेकेशन, बंद होने वाले हैं स्कूल
ये भी पढ़ें-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी, यहां करें चेक