Delhi School Winter Vacation: दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड पूरे देश में मशहूर है. जैसे ही दिसंबर की शुरुआत हुई, ठंड ने दिल्ली में अपनी दस्तक दे दी. इसके साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों की नजरें सर्दियों की छुट्टियों के कैलेंडर पर टिक गईं हैं. आखिरकार, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए विंटर वेकेशन (vintar Vacation) का शेड्यूल जारी कर दिया है. विंटर वेकेशन के लिए दिल्ली के स्कूल 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. इस दौरान बच्चे छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे.
9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लासेस
हालांकि, छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 10 दिनों की रेमेडियल क्लासेस लेने का फैसला लिया है. इसका उद्देश्य बोर्ड परीक्षा और फाइनल एग्जाम की बेहतर तैयारी करवाना है. खासतौर पर उन छात्रों के लिए यह क्लासेस फायदेमंद होंगी, जो पढ़ाई में थोड़े कमजोर हैं.
कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों को हर दिन इंग्लिश, साइंस, और मैथ्स के विषय पढ़ाए जाएंगे. 10वीं और 12वीं के छात्रों को रेमेडियल क्लासेस में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र सॉल्व करने और रिवीजन पर जोर दिया जाएगा.
टीचर्स और टाइमटेबल
टीचर्स की जिम्मेदारी को थोड़ा आसान बनाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रिंसिपल्स को टाइमटेबल बनाने का निर्देश दिया है. हर पीरियड कम से कम 1 घंटे का होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी छात्र क्लासेस में भाग ले सकें, प्रिंसिपल्स को टाइमटेबल की एक प्रति संबंधित डीडीई (जोन) के पास जमा करनी होगी.
स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य
छात्रों को रेमेडियल क्लास के दौरान भी स्कूल ड्रेस पहनना होगा. गेस्ट टीचर्स और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को भी रेमेडियल क्लास पढ़ाने की अनुमति दी गई है. ऐसे स्कूलों में रेमेडियल क्लासेस अलग-अलग विंग्स में आयोजित होंगी. अगर जगह की कमी हो, तो शाम की शिफ्ट वाले स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UP School: यूपी के इन स्कूलों में होगी हर महीने परीक्षा, नई व्यवस्था होगी लागू
ये भी पढ़ें-यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी, यहां करें चेक
ये भी पढ़ें-Success Story: नौकरी के साथ जारी रखी UPSC की तैयारी, इतनी मेहनत से बनीं IPS