Success Story: नौकरी के साथ जारी रखी UPSC की तैयारी, इतनी मेहनत से बनीं IPS

Success Story: शांभवी यूपी की रहने वाली हैं, इन्होंने हर वो महिला के लिए मिसाल पेश किया है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती थी. चलिए जानते हैं उनकी कहानी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Success Story IPS

Photo-social media

Success Story: यूपीएससी की परीक्षा निकालना इतना आसान नहीं होता, लोग सालों साल तैयारी करते हैं लेकिन निकाल नहीं पाते हैं. ऐसे में कुछ ऐसे भी टैलेंटेड लोग हैं जो यूपीएससी परीक्षा नौकरी के साथ भी पास कर लेते हैं. ऐसे लोगों से हर किसी को सीख लेनी चाहिए. आज हम बताने वाले हैं ऐसी की शख्सियत के बारे में जिन्होंने ने केवल यूपीएससी की परीक्षा पास की बल्कि अच्छे रैंक साथ परीक्षा पास की है. लेकिन ये सब करना इतना आसान नहीं था.

Advertisment

एक छोटे से जगह से की पढ़ाई

उनका नाम है शांभवी मिश्रा. शांभवी यूपी की रहने वाली हैं. छोटी जगह से होने की वजह से शांभवी मिश्रा ने कई सालों की मेहनत के बाद यूपीएसीस परीक्षा में सफलता पाई. छोटी जगह से होने की वजह से उनके लिए अपने सपने साकार कर पाना मुश्किल रहा. उनकी दिलचस्पी आर्ट्स यानी ह्यूमैनिटीज में थी लेकिन उनकी तहसील में ऐसा कोई भी स्कूल नहीं था जहां वह इस सब्जेक्ट की पढ़ाई कर सके. उन्होंने बीटेक कर लिया, लेकिन बीटेक के तीसरे साल में ही उन्होंने यूपीएससी तैयारी शुरू कर दी. 

नौकरी के साथ की पढ़ाई

साल 2017 में शांभवी ने पीओ के पद पर नौकरी जॉइन कर ली. उसी साल उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा का अटेंप्ट देना था. नौकरी करने के 1 हफ्ते में उनकी परीक्षा थी. उनकी तैयारी इतनी मजबूत थी कि उन्होंने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर कर लिया था. इंटरव्यू में वह फेल हो गई. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने की सोची लेकिन, उनकी कंपनी ने काफी सपोर्ट किया और नौकरी छोड़ने से रोक लिया गया. इसके बाद नौकरी के साथ ही तैयारी शुरू कर दी.  

नौकरी के साथ ऐसे की तैयारी

शांभवी मिश्रा को ऑफिस आने-जाने में ही 4 घंटे लगते थे. रास्ते में आते-जाते ही वह न्यूज पेपर पढ़ती थी. शांभवी कार से आती जाती थी तो रास्ते में पढ़ाई करती थी और बैंक में जो टाइम मिलता था वहां पढ़ाई करती थी. ऐसे करते-करते उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और 199 रैंक हासिल की. उन्हें आईपीएस कैडर मिला. इसके बाद वह लबासना औऱ फिर हैदराबाद पुलिस एकैडमी ट्रेनिंग के लिए चली गई. अपने अधिक रैंक की वजह से उन्होंने फिर से ट्राय करना चाहा और दोबारा परीक्षा दी उन्हें उम्मीद थी कि इस बार अच्छी रैंक मिलेगी साल 2021 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और 116वीं रैंक मिली उन्हें फिर से आईपीएस ही मिला.

ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम में महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल वाले यहीं से

IPS Success Story Success Story Hindi toppers success story
      
Advertisment