उडुपी और दक्षिण कन्नड़ जिलों के चार स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिनमें कहा गया कि उनके परिसरों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि इन धमकियों से छात्रों और शिक्षकों में हड़कंप मच गया. जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, उनमें मणिपाल स्कूल (अट्टावर), प्रेसिडेंसी स्कूल और पीयू कॉलेज, कैम्ब्रिज स्कूल (नीरमार्गा, मंगलुरु) और शारदा रेजिडेंशियल स्कूल (कुंजिबेट्टू, उडुपी) शामिल हैं.
स्कूलों की हुई तुरंत जांच
पुलिस ने सूचना मिलते ही इन स्कूलों में टीमों को भेजा और बम निरोधक दस्तों ने परिसर की गहन तलाशी ली. जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. प्रशासन ने स्कूल के कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि या संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए हैं.
मेल को दिया झूठा करार
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, “इन धमकी भरे ईमेल के संबंध में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. धमकी देने वाले की पहचान के लिए विस्तृत जांच जारी है.” इससे पहले मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में एक प्राइवेट स्कूल और जूनियर कॉलेज को सोमवार को ऐसा ही एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि अफजल गैंग ने उनके परिसर में बम लगाया है. पुलिस ने बम डिटेक्शन और डॉग स्क्वॉड की मदद से कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी स्कूल और जूनियर कॉलेज की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई. पुलिस ने बाद में इस ईमेल को झूठा करार दिया.
ये भी पढ़ें- बच्चे का देशभक्ति रैप सॉन्ग सुनकर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर, वायरल हो रहा है वीडियो
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
बता दें कि 23 जनवरी को मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब स्कूल को एक ईमेल के जरिए बम धमकी दी गई थी. हालांकि, वह भी बाद में झूठी धमकी साबित हुई. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लें लेकिन घबराएं नहीं. साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2025: जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड