CBSE Board Exam 2025: जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं क्लास के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई जल्द ही क्लास 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. ऐसे में छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर स्टूडेंट्स चेक कर सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
CBSE Board exam 2025

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 Photograph: (Freepik)

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सीबीएसई परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र शामिल होंगे.

Advertisment

निजी और नियमित छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का तरीका

  • प्राइवेट स्टूडेंट्स- जिन्होंने प्राइवेट फॉर्म भरा है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड स्वयं डाउनलोड करना होगा.
  • रेगुलर स्टूडेंट्स- अपने एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल के प्रिंसिपल अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके छात्रों के एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.
  • CBSE बोर्ड सभी स्कूलों को एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना ईमेल के माध्यम से देगा. नियमित छात्र खुद वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

एग्जाम का शेड्यूल क्या है? 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से होगी.बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है.

  • 10वीं की परीक्षा- 15 फरवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक
  • 12वीं की परीक्षा- 15 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक

CBSE 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? 

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
  • CBSE Admit Card 2025 Class 10th and 12th लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन पेज पर पहुंचने के बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ फिल करें
  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें

एडमिट कार्ड में मिसटेक होने पर क्या करें?

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद, उसमें दर्ज जानकारी को ध्यान से जांचें. अगर कोई एरर हो, तो तुरंत संबंधित स्कूल प्रशासन से संपर्क करें. स्कूल प्रशासन बोर्ड से संपर्क कर एडमिट कार्ड में सुधार कराएगा. ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी आपकी मार्कशीट में भी दिखाई देगी. इसलिए परीक्षा शुरू होने से पहले सभी एरर ठीक करवा लें.

ये भी पढ़ें- 'White Collar Job' तो जानते ही होंगे...तो जान लें भी ग्रे, ब्लू, पिंक और गोल्ड कॉलर जॉब भी!

10th Admit Card Admit card CBSE Board exam Admit card CBSE Board exam 2025 CBSE Board exam
      
Advertisment