Advertisment

'White Collar Job' तो जानते ही होंगे...तो जान लें भी ग्रे, ब्लू, पिंक और गोल्ड कॉलर जॉब भी!

Types of Job: आपने अब तक व्हाइट कॉलर जॉब के बारे में तो बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं? इसके अलावा और भी नौकरियां हैं जिन्हें पिंक, ग्रे और गोल्ड कॉलर जॉब कहा जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
green blue pink and golden color job

टाइप्स ऑफ जॉब Photograph: (Freepik)

Advertisment

Types of Job: आजकल आप “व्हाइट कॉलर जॉब” शब्द काफी सुनते होंगे. आप सुनते होंगे कि अरे उसका तो जॉब व्हाइट कॉलर वाला है. एकदम शानदार जॉब है, वो सूटबूट में नौकरी करने जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाइट कॉलर के अलावा भी ग्रे, ब्लू, पिंक और गोल्ड कॉलर जैसे अन्य जॉब्स हैं. ये सभी अलग-अलग तरह के जॉब्स को दर्शाते हैं और उनकी नेचर को डिफाइन करते हैं. तो हम इस खबर में यही जानेंगे कि आखिर ये जॉब्स किस तरह के होते हैं और इनमें क्या अंतर होते हैं? 

1. व्हाइट कॉलर जॉब (White Collar Job)

व्हाइट कॉलर जॉब्स उन नौकरियों को कहते हैं जो आमतौर पर ऑफिस में की जाती हैं और जिनमें मानसिक काम अधिक होता है. ये नौकरी करने वाले लोग साफ-सुथरे कपड़े, सूट और टाई पहनते हैं. जैस कि बैंक कर्मचारी, आईटी प्रोफेशनल्स, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि. ये नौकरी करने वाले लोग कंप्यूटर, डेस्क वर्क और ऑफिस मीटिंग्स में अधिक समय बिताते हैं.

2. ब्लू कॉलर जॉब (Blue Collar Job)

ब्लू कॉलर जॉब्स में शारीरिक श्रम शामिल होता है. इनमें फैक्ट्री, निर्माण स्थल या किसी अन्य मैनुअल वर्क से जुड़े काम किए जाते हैं. जैसे कि मशीन ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मिस्त्री आदि. ये जॉब्स शारीरिक मेहनत पर आधारित होते हैं और इनका कामकाजी वातावरण अक्सर फैक्ट्री या साइट्स में होता है.

3. ग्रे कॉलर जॉब (Grey Collar Job)

ग्रे कॉलर जॉब्स उन कामों के लिए होते हैं, जो व्हाइट और ब्लू कॉलर जॉब्स के बीच आते हैं. ये खासतौर पर स्किल्ड वर्कर्स के लिए होते हैं, जो मैनुअल और तकनीकी काम दोनों करते हैं. हेल्थकेयर वर्कर, सिक्योरिटी गार्ड, टेक्निशियन, ड्राइवर आदि.  इन जॉब्स में व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ मैनुअल वर्क भी करना पड़ता है.

4. पिंक कॉलर जॉब (Pink Collar Job)

पिंक कॉलर जॉब्स खासतौर पर उन नौकरियों को कहते हैं जो महिलाओं के लिए पारंपरिक रूप से मानी जाती थीं. हालांकि, अब इनमें पुरुष भी काम करते हैं. आप एग्जामपल के तौर पर नर्सिंग, टीचिंग, फैशन डिजाइनिंग, सोशल वर्क, ब्यूटी इंडस्ट्री को रख सकते हैं. ये जॉब्स अक्सर केयर और सर्विस सेक्टर से जुड़ी होती हैं.

5. गोल्ड कॉलर जॉब (Gold Collar Job)

गोल्ड कॉलर जॉब्स हाईली स्किल्ड और स्पेशलाइज्ड प्रोफेशनल्स के लिए होते हैं. ये लोग उच्च शिक्षा और विशेषज्ञता के साथ काम करते हैं और इनकी सैलरी भी अधिक होती है. इनमें साइंटिस्ट, रिसर्चर, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एयरोस्पेस इंजीनियर जॉब्स शामिल हैं. इन जॉब्स में लोग अपनी एक्सपर्टिज और नॉलेज के बल पर कंपनी के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 बार पास की UGC NET की परीक्षा, छोड़ दी 3 सरकारी नौकरी, आचार्य रूपेश झा की दिलचस्पी कहानी

Types of Job White Collar Job Blue Collar Job Grey Collar Job Pink Collar Job Gold Collar Job
Advertisment
Advertisment
Advertisment