/newsnation/media/media_files/2025/08/19/neet-pg-2025-2025-08-19-21-57-09.jpg)
NEET PG 2025 का रिजल्ट जारी Photograph: (META AI)
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 3 अगस्त 2025 को पूरे देश में एक ही शिफ्ट में आयोजित हुई थी. इस नेशनल लेवल एग्जाम के जरिए मेडिकल ग्रेजुएट्स को MD, MS, DNB, DrNB (6 साल के डायरेक्ट कोर्स) और PG डिप्लोमा जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम्स में दाखिले का मौका मिलता है.
कैंडिडेट चेक कर सकते हैं मार्क्स
हर साल की तरह इस बार भी हजारों उम्मीदवार सीमित सीटों के लिए मुकाबला कर रहे थे. रिजल्ट का ऐलान उनके करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है. अब कैंडिडेट अपना मार्क्स और ऑल इंडिया रैंक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में 800 में से प्राप्त अंक और NEET PG 2025 रैंक शामिल है, जो उनकी मेरिट पोजिशन तय करेगा.
कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल
NBEMS ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए आधिकारिक कट-ऑफ भी जारी कर दिया है.
- जनरल/EWS: 50वां पर्सेंटाइल (276 मार्क्स)
- जनरल PwBD: 45वां पर्सेंटाइल (255 मार्क्स)
- SC/ST/OBC (PwBD सहित): 40वां पर्सेंटाइल (235 मार्क्स)
ये कट-ऑफ स्कोर मीनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स हैं, जो आगे की काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस के लिए जरूरी हैं. अगर आपने अब तक अपना रिजल्ड डाउनलोड नहीं किया है तो चलिए हम आपको इसी खबर में बता देते हैं कि आप कैसे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी बनना चाहते हैं वकील तो यहां लें एडमिशन, ये हैं देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज
ऐसे करें NEET PG 2025 रिज़ल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले natboard.edu.in या NEET PG पोर्टल पर जाना है.
- इसके बाद NEET PG 2025 Result लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और लॉगिन डिटेल्स फिल करनी होगी.
- अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर नजर आएगा.
- अब यहां से आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं
अब सभी योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार है, जिसके जरिए उन्हें मेडिकल पीजी कोर्सेज़ में सीटें अलॉट की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी करना चाहते हैं विदेश से MBA तो इस देश में ले सकते हैं एडमिशन, इतनी लगती है फीस
ये भी पढ़ें- यूरोप के इन देशों में कर सकते हैं कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका