करीब 20 हजार लोगों के लिए नौकरी के मौके मुहैया कराएगी Infosys, पढ़ें पूरी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Infosys तेलंगाना के Pocharam में अपनी सुविधाओं का विस्तार करना चाहती है और यही वजह है कि कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
इंफोसिस (Infosys)

इंफोसिस (Infosys)( Photo Credit : newsnation)

देश की दिग्गज एवं बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने करीब 20 हजार आईटी पेशेवरों को रोजगार देने की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी तेलंगाना के Pocharam में अपनी सुविधाओं का विस्तार करना चाहती है और यही वजह है कि कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है. कंपनी की विस्तार योजना के तहत 329.84 एकड़ में मल्टी लेवल पार्किंग, एक सामान्य सुविधाओं के लिए बिल्डिंग, ऑडिटोरियम, फूड कोर्ट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह क्षेत्र 447 एकड़ भूमि के उस पार्सल का हिस्सा है जिसे इंफोसिस ने 2008 में आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (Andhra Pradesh Industrial Infrastructure Corporation) से खरीदा था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद LPG सिलेंडर में लगी आग, 3 महीने में बढ़े 200 रुपये

बता दें कि मलकजगिरी जिले के मेडचल में घाठकेसर मंडल में पोचरम कैंपस (Pocharam campus) 117.23 एकड़ में फैला हुआ है. इस विस्तार योजना के साथ ही हैदराबाद में इंफोसिस का कुल निर्मित क्षेत्र 3.84 लाख वर्गमीटर से बढ़कर 7.74 लाख वर्गमीटर हो जाएगा. मौजूदा समय में सॉफ्टवेयर विकास (Software Development) के लिए समर्पित Pocharam फैसिलिटी में इंफोसिस के 6 हाइराइज बिल्डिंग हैं. कंपनी चार और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट ब्लॉक बनाने की योजना बना रही है, जिसमें सबसे ऊंचा टावर 15 मंजिल तक होगा. कंपनी इस काम को दो चरणों में विभाजित करेगी, जिसके लिए कंपनी ने पर्यावरणीय मंजूरी मांगी है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने तीन साल में पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य है और इसके बाद बाजार की मांग के आधार पर दूसरे चरण को पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए अब तक कितने किसानों को मिला PM किसान योजना का फायदा, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

रोजगार के मौके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दस्तावेज के अनुसार Pocharam फैसिलिटी लगभग 22,430 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करती है. विस्तार के बाद करीब 19,270 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. कंपनी परियोजना की सुरक्षा के अलावा अन्य के लिए भी अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके मुहैया कराएगी. 

HIGHLIGHTS

  • IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है
  • कंपनी परियोजना की सुरक्षा के अलावा अन्य के लिए भी अप्रत्यक्ष रोजगार के मौके मुहैया कराएगी

Source : News Nation Bureau

Technology Giant इंफोसिस Employment Infosys Jobs
      
Advertisment