/newsnation/media/media_files/2025/10/04/dsssb-tgt-2025-10-04-15-01-03.jpg)
दिल्ली में TGT के पदों पर निकली बंपर भर्ती Photograph: (Social Media)
DSSSB TGT Teacher Recruitment 2025: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 5346 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. अगर आपने भी स्नातक के साथ एजुकेशन में डिग्री हासिल की है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.
संस्था का नाम
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
परीक्षा का नाम
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली में टीजीटी के पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना अनिवार्य है. इस साथ ही उम्मीदवारों ने कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड की डिग्री हासिल की हो साथ ही सीटेट की परीक्षा भी पास की हो.
आयु सीमा
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है.
आवेदन शुल्क
दिल्ली में टीजीटी के पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांगजनों और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 5346 रखी गई है.
पद नाम
टीजीटी के तहत विभिन्न विषय
ये भी पढ़ें: IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरों में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
9 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
17 नवंबर 2025
कैसे करें आवेदन
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर जाएं. यहां रिक्रूटमेंट वाले लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन करें. सभी जानकारी दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें और फीस जमाकर सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: यहां निकली जेल वार्डन के 4100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता, इस दिन शुरू होंगे आवेदन
ये भी पढ़ें: यहां निकली ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन