/newsnation/media/media_files/2025/09/07/ib-recruitment-2025-2025-09-07-14-57-04.jpg)
इंटेलिजेंस ब्यूरों में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती Photograph: (Feepic)
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी के साथ देश की रक्षा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट (SAMT) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. अगर आपने दसवीं पास किया है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें.
संस्था का नाम
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)
पद नाम
सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट (SAMT)
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान या बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल चलाने के लाइसेंस भी होना अनिवार्य है. उम्मीदवार को पास कम से कम एक साल कार चलाने का अनुभव होना चाहिए. साथ ही गाड़ी की छोटी-मोटी कमियों को ठीक करने की भी जानकारी होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आईबी में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, सभी वर्ग की महिला और दिव्यांगजनों को 550 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 455 है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
6 सितंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तिथि
28 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट (SAMT) के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/ पर जाएं. उसके बाद रजिस्टर वाले लिंक पर क्लिक करें. जहां नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता आदि जैसी सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म को पूरा भर लें. फॉर्म की फीस जमा करें और सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण बैंक में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते हैं आवेदन