/newsnation/media/media_files/2025/09/20/bssc-jobs-2025-09-20-15-12-10.jpg)
यहां निकली ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती Photograph: (Freepic)
BSSC Office Attendant 2025: अगर आपने 10वीं पास किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) ने ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधिक अन्य जानकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन से ली जा सकती हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 3727 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा. उम्मीदवारों का चयन राज्य के अगल-अलग विभागों के लिए किया जाएगा.
संस्था का नाम
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC)
पद नाम
ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant)
शैक्षणिक योग्यता
बीपीएससी में ऑफिस अटेंडेंट के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान, विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना अनिवार्य है.
आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 3727 है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि
25 अगस्त 2025
ये भी पढ़ें: SBI Clerk Vacancy: एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जल्द करें अप्लाई
आवेदन करने की आखिरी तिथि
24 सितंबर 2025
कैसे करें आवेदन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) ने ऑफिस अटेंडेंट (Office Attendant) के पदों पर भर्ती के लिए सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/officeattendantspecial/ पर जाएं. यहां रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. उसके बाद नाम, राज्य, श्रेणी, समेत मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन आईडी बना लें. कर लें. उसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को ओपन करें. यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें और फीस जमाकर सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण बैंक में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है शैक्षणिक योग्यता और आवेदन का तरीका
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ITI पास युवा कर सकते हैं आवेदन