Chandigarh JBT Teacher Recruitment 2025: अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के माध्यम से विभाग अनुबंध के तहत उम्मीदवारों का चयन करेगा. आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से जुड़ी अन्य जानिकारियां विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
संस्था का नाम
समग्र शिक्षा, चंडीगढ़ (Samagra Shiksha, Chandigarh)
पद नाम
जूनियर बेसिक टीचर (JBT)
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक किया हो. साथ ही उम्मीदवार ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा, डी.एल.एड. (कम से कम 2 वर्ष की अवधि) के साथ एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त के साथ सीटेट परीक्षा पास की हो.
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
पदों की संख्या
पदों की कुल संख्या 218 है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख
7 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख
28 अगस्त 2025
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nltchd.info/utssjbtrect/ पर जाएं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. इसके बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से फॉर्म को लॉगइन करें और पूरा फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और अंत में सबमिट कर दें.
ये भी पढ़ें: इंजीनियरिंग नहीं 12वीं के बाद अपने बच्चे को करवाएं AI के ये कोर्स, करोड़ों में होगा सैलरी पैकेज
ये भी पढ़ें: दसवीं के बाद शुरू कर दें इन सरकारी नौकरियों की तैयारी, कम उम्र में सेट हो जाएगी लाइफ