जेईई एडवांस्ड 2025 की तारीख घोषित, मई में होगी परीक्षा, नोट कर लें डेट

JEE Advanced 2025 Exam Date: जेईई एंडवांस की परीक्षा देने वाले उम्मीदारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा की डेट घोषित कर दी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Jee Advanced  1

Photo-social media

JEE Advanced 2025 Exam Date: जेईई एंडवांस की परीक्षा देने वाले उम्मीदारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, एडवांस 2025 के लिए परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी तेज कर लें क्योंकि एग्जाम की डेट आ गई है. जेईई मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही परीक्षा को दे सकते हैं. 

Advertisment

मई में होगी परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जेईई (एडवांस) 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को होगी. परीक्षा दो सेशन में तीन घंटे के लिए की जाएगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. जेईई मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद 2.5 लाख रैंक के अंदर आने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए फॉर्म को भर सकते हैं. परीक्षा में तीन घंटे की अवधि के दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) शामिल होंगे. दोनों पेपरों में उपस्थित होना अनिवार्य है.

जेईई एडवांस्ड के लिए ये योग्यता होना जरूरी

इससे कुछ दिनों पहले IIT कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए योग्यता मानदंड जारी किए थे. भारतीय नागरिकों के लिए जेईई एडवांस के लिए पांच योग्यता मांगी गई है. जनवरी फरवरी में जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन जारी किए जाएंगे. इसके बाद मार्च अप्रैल में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा ली जाएगी. इसके अलावा, हाल ही में संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने जेईई एडवांस्ड के लिए पहले के योग्यता मानदंड को दोबारा से लागू करने का निर्णय लिया है. उम्मीदवारों को केवल दो बार परीक्षा देने की अनुमति मिली है.

ये भी पढ़ें-Avadh Ojha Net Worth: अवध ओझा सर की नई पारी, टीचर से बनें नेता, जानिए उनकी कोचिंग की फीस

ये भी पढ़ें-Success Story: पढ़ाई के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया से बना ली दूरी, मेहनत लाई रंग, ऐसे बनीं IAS

JEE Advanced JEE Advanced Exam jee advanced result jee advanced eligibility
      
Advertisment