AI Course: आईआईटी कानपुर ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) में विशेषज्ञ तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है. संस्थान ने एआई पर एक स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें छात्रों और प्रोफेशनल्स को एआई का ज्ञान और प्रैक्टिकल अनुभव दिया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें एआई का बैकग्राउंड न होने वाले छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं.
क्या होगा ट्रेनिंग में?
इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को जेनरेटिव एआई ऐप और वेबसाइट बनाना सिखाया जाएगा. यह कोर्स न सिर्फ एआई के बुनियादी सिद्धांतों को सिखाएगा, बल्कि छात्रों को आत्मनिर्भर भी बनाएगा. ट्रेनिंग पूरी होने पर आईआईटी कानपुर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.
कब और कैसे होगी ट्रेनिंग?
क्लासेस की शुरुआत 20 जनवरी 2025 से शुरू होगी. इस कोर्स में एडमिशन के लिए एक छोटा सा टेस्ट देना होगा.इच्छुक उम्मीदवारों को 10 सवालों का जवाब 10 मिनट में देना होगा.ऑनलाइन टेस्ट में कम से कम 7 सवाल सही जवाब देने होंगे. पहले चरण में केवल 25 छात्रों का चयन किया जाएगा. फीस ₹3750 रु है, ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जाएगी. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स के विशेषज्ञ होंगे.
आईआईटी कानपुर में शानदार प्लेसमेंट
आईआईटी कानपुर में हाल ही में पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव खत्म हुआ, जिसमें 1035 छात्रों को नौकरी मिली. इस ड्राइव में 250 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने हिस्सा लिया.
आईआईटी कानपुर का यह प्रयास न केवल छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगा. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और इसमें एक्सपर्ट्स की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए छात्र न केवल अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं, बल्कि एआई में आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CTET Answer Key 2024: सीटीईटी 2024 आंसर की ctet.nic.in पर होगी जारी, जल्द खत्म होगा इंतजार
ये भी पढ़ें-JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ब्राउशर जारी, इस दिन से आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-Mathematics Day: 22 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है गणित दिवस, जानें इस खास की क्या है वैल्यू