CA Exam Dates 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डिटेल्स शेड्यूल देख सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार, सीए मई फाउंडेशन कोर्स 2025 की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को होंगी. पेपर 1 और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं पेपर 3 और पेपर 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी.
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा
सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा तिथियां 3, 5 और 7 मई 2025 को होंगी और ग्रुप 2 परीक्षा तारीखें 9, 11 और 14 मई 2025 को होंगी. वहीं सीए फाइनल परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार, सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई 2025 है. ग्रुप 2 परीक्षा की तारीख 8, 10 और 13 मई 2025 है. टाइमिंग की बात करें तो पेपर 1 से 5: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पेपर 6: दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत 1 मार्च 2025 को होगी, जो 14 मार्च तक चलेगी.लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 मार्च 2025 है. लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने पर एक्स्ट्रा ₹600 का भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी और डिटेल्स शेड्यूल के लिए अभ्यर्थी ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org/ पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं से उतरवाई शर्ट और भेजा घर, जानें क्या है पूरा मामला
ये भी पढ़ें-BSEB Exam 2025: बिहार बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल के लिए Flying Squad का गठन, रहेगी पैनी नजर
ये भी पढ़ें-सैनिक स्कूल में छठी और 9वीं एंट्रेंस परीक्षा के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, आज है आखिरी तारीख
ये भी पढ़ें-Bihar Sports University: राजगीर के बिहार स्पोट्स यूनिवर्सिटी को UGC से मिली मान्यता, शुरू होंगे तीन नए कोर्स