AIBE: अखिल भारतीय बार परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस दिन ऑफलाइन होंगे एग्जाम

परीक्षाओं को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने बीसीआई को सभी पहलुओं को स्पष्ट कर अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
demo

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अखिल भारतीय बार परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी. कोरोना वायरस के बावजूद ये परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित कराई जाएंगी. Bar Council of India (BCI) ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट में इसकी जानकारी दी. बता दें कि वकालत में पात्रता प्राप्त करने के लिए अखिल भारतीय बार परीक्षा में पास होना जरूरी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- 3 जुलाई को होगी JEE Advanced की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

अदालत ने परीक्षाओं को देखते हुए बीसीआई को सभी पहलुओं को स्पष्ट कर अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए हैं. जिनमें परीक्षा से जुड़े सभी पहलू जैसे परीक्षा कैसे होंगी, कहां होंगी और कब होंगी? इसके साथ ही बीसीआई ने दाखिल की गई संबंधित याचिका का भी निवारण कर दिया.

ये भी पढ़ें- इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 56,03,813 परीक्षार्थी, 14 जनवरी को हो सकता है तारीखों का ऐलान

गौरतलब है कि पहले इन परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग उठी थी. लेकिन, बीसीआई ने पिछली सुनवाई में ऑनलाइन परीक्षा कराने से साफ मना कर दिया था. इससे पहले अखिल भारतीय बार परीक्षा बीते साल 24 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

Source : News Nation Bureau

Bar Council of India All India Bar Exam Date All India Bar Exam Exams Delhi High Court BCI AIBE
      
Advertisment