/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/19/exams-89.jpg)
इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 56,03,813 परीक्षार्थी( Photo Credit : File Photo)
यूपी बोर्ड की इंटरमीडियट और हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 56 लाख तीन हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाएं होंगी. वहीं दूसरी ओर, इंटरमीडियट की परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाएं शामिल होंगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने यह आंकड़ा जारी किया है.
यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की बात करें तो इसकी घोषणा भी जल्द होने वाली है. इस बीच 15 जनवरी से यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इससे पहले 14 जनवरी को यूपी बोर्ड की बैठक में बोर्ड परीक्षा की तारीखों पर फैसला हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में हो सकती हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पंचायत चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए ही परीक्षा तारीखें घोषित होंगी.
इस बार यूपी बोर्ड ने अपने सिलेबस में 30% की कटौती की है. इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए विवरण पत्रिका भी तैयार की गई है, जिसमें विषयवार सिलेबस के बारे में बताया गया है.
Source : News Nation Bureau