logo-image

UP Board Result 2023 : इस Link पर रोल नंबर डालकर चेक करें 10वीं और 12वीं के नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी करेगा

Updated on: 24 Apr 2023, 09:46 PM

नई दिल्ली:

UP Board Result 2023:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम कल जारी करेगा. मंगलवार को लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा. अमूमन यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई और जून तक घोषित होता था. लेकिन इस बार परिणाम अप्रैल में ही जारी होने जा रहा है.  अप्रैल के आखिरी हफ्ते यानी 25 अप्रैल को घोषित होगा.  बता दें कि हर साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2023 फरवरी-मार्च माह में आयोजित होती है. इस बार यूपी बोर्ड में करीब 58 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इनमें से 10वीं बोर्ड के 31,16,458 स्टूडेंट्स और 12वीं बोर्ड के 27,50,871 स्टूडेंट्स 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. 

बोर्ड में लड़कियों ने मारी थी बाजी
पिछले अकादमिक वर्ष (2021-2022) में 10वीं बोर्ड में कुल 88.82 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों ने इसमें बाजी मारी थी. छात्राओं की सफलता 91.69 फीसदी थी. वहीं, 85.25 फीसदी लड़के पास हुए थे. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. दूसरे स्थान पर दो छात्राए रही थीं, जिसमें मुदाराबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरन कुशवाहा शामिल थीं. दोनों को 97.50 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं, कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 फीसदी नंबर के साथ तीसरे स्थान पर थे.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के 10 और 12वीं के परिणामों का इंतजार खत्म, 25 अप्रैल को ऐसे चेक करें

12वीं बोर्ड में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया था टॉप

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की बात करें तो इसमें 85.33 बच्चे उत्तीर्ण हुए थे. 12वीं बोर्ड में भी लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया था. 90.15 फीसदी के साथ लड़कियों ने सफलता हासिल की थी. फतेहपुर की दिव्यांशी ने 12वीं बोर्ड में 95.40 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. वहीं, दूसरे स्थान पर 2 विद्यार्थी थे. इसमें बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह और प्रयागराज की अंशिका यादव शामिल थे. दोनों को 95 फीसदी नंबर प्राप्त हुए थे, जबकि तीसरे स्थान पर पांच स्टूडेंट्स रहे थे.

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2023 : जानें कब लगने वाला है साल का पहला चंद्र ग्रहण, यहां है पूरी जानकारी

इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें रिजल्ट
 यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023 के नतीजे  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट www.Newsnationtv.com पर देख सकते हैं.