logo-image

UP Board Result 2023: कल खत्म होगा लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार, 10 और 12वीं का आएगा परिणाम

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के परिणामों को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. इसकी घोषणा 25 अप्रैल को होगी.

Updated on: 24 Apr 2023, 08:33 PM

highlights

  • दसवीं और 12वीं के परिणाम दोनों 25 अप्रैल को सामने आ जाएंगे
  • 10वीं और 12वीं के रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित होंगे
  • बीते साल परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी थी

नई दिल्ली:

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के परिणामों को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. इसकी घोषणा 25 अप्रैल को होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणाम दोपहर 1.30 बजे तक सामने आ जाएंगे. बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परिणाम दोनों 25 अप्रैल को सामने आ जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं, 12 वीं के परिणाम जानने के लिए रिजल्ट पोर्टल upresults.nic.in पर जा सकते हैं. 25 अप्रैल को परिणाम सामने आने के बाद यूपी बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगा. यह बीते दस वर्षों में सबसे तेज नतीजे होंगे. इससे पहले वर्ष 2019 में यूपी बोर्ड ने परीक्षाफल 27 अप्रैल को ऐलान किया गया था. बोर्ड का प्रयास है ​कि इस बार परिणाम 27 अप्रैल से पहले सामने आए. 

ये भी पढ़ें: अब WhatsApp से करें बिजली के बिल का भुगतान, इस तरह से सुरक्षित करें पेमेंट 

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक हुई. वहीं 12 वीं की परीक्षा 16 फरवरी से चार मार्च तक हुई. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित होंगे. परिणाम के साथ टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट परीक्षा और स्क्रूटनी से संबंधित जानकारी को सामने रखा जाएगा. 

बीते साल परिणामों में छात्राओं ने बाजी मारी थी. परिणामों में 91.69 प्रतिशत छात्राएं पास हुई थीं. वहीं छात्रों का पास प्रतिशत 88.18 फीसदी था. इस वर्ष लड़कियां लड़कों से बहुत आगे रहीं. इस बार क्या परिणाम होंगे. यह भविष्य बताएगा. दसवीं में कुल छात्रों की संख्या 31,16,487 है. वहीं बारहवीं के टोल छात्रों की संख्या 27,69,258 तक है. इनकी कुल संख्या 58,85,745 तक है.