Exam Tips: अगले महीने से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. ऐसे में एग्जाम को लेकर टेंशन होना लाजमी है. लेकिन ये टेंशन कब स्ट्रैस में बदल जाता है जिससे बच्चे गलत कदम उठाने लगते हैं. इसलिए परीक्षा को लेकर तनाव को कम करने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी तैयारी पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अगर आपकी तैयारी अच्छी रहेगी तो आपका एग्जाम भी अच्छा जाएगा और आप स्ट्रेस से बचेंगे. सही रणनीति और समय मैनेजमेंट के साथ इसे आसान बनाया जा सकता है. यहां दिए गए सुझाव आपकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रभावी और तनाव-मुक्त बनाएंगे.
एक मजबूत टाइम टेबल बनाएं
सब्टेक्ट समय निर्धारित करें: सभी विषयों के लिए समय बांटें और मुश्किल विषयों को अधिक समय दें. पढ़ाई के बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें ताकि दिमाग फ्रेश रहे.हर दिन पढ़ाई के अंत में जो पढ़ा है, उसे दोहराने का समय रखें. यानी रिविजन करते रहे.
सिलेबस को अच्छे से समझें
बोर्ड परीक्षा का सिलेबस ध्यान से पढ़ें और हर विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक्स को चिन्हित करें. उन टॉपिक्स पर अधिक ध्यान दें, जिनसे अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर और पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें.
नोट्स तैयार करें
मुश्किल टॉपिक्स को आसान भाषा में लिखें. रंगीन पेन और हाइलाइटर का उपयोग करें ताकि नोट्स आकर्षक और याद रखने में आसान बनें. फॉर्मूलों, जरूरी तारीखों और परिभाषाओं को अलग से लिखें.
मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर हल करें
समय निर्धारित करके मॉक टेस्ट दें. इससे परीक्षा के माहौल को समझने और समय मैनेज में मदद मिलेगी. अपनी गलतियों का समझे और उन्हें सुधारने की कोशिश करें.
कठिन विषयों पर ध्यान दें
जिन विषयों या टॉपिक्स में आप कमजोर हैं, उन्हें प्राथमिकता दें. इसके लिए शिक्षकों और दोस्तों की मदद लें.मुश्किल टॉपिक्स को छोटे भागों में बांटकर समझें.
ये भी पढ़ें-MP NEET PG Counselling: एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां चेक करें टाइम-टेबल
ये भी पढ़ें-IIT GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होगा जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-Success Story: इस IAS को देखकर कहेंगे ब्यूटी विथ ब्रेन, एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ऑफिसर ऐश्वर्या
ये भी पढ़ें-CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन