Success Story: इस IAS को देखकर कहेंगे ब्यूटी विथ ब्रेन, एक्ट्रेस से कम नहीं हैं ऑफिसर ऐश्वर्या

Success Story: राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण की कहानी से आप ये समझ पाएंगे कि इमानदारी से किया गया कोई भी काम आपको अच्छा फल ही देगा. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो उसमें पूरी इमानदारी होनी चाहिए.

Success Story: राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण की कहानी से आप ये समझ पाएंगे कि इमानदारी से किया गया कोई भी काम आपको अच्छा फल ही देगा. अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो उसमें पूरी इमानदारी होनी चाहिए.

author-image
Priya Gupta
New Update
success story (6)

success story (6) Photograph: (social media)

Success Story: यूपीएससी की परीक्षा देने वाले लाखों उम्मीदवारों में से हर कोई परीक्षा पास नहीं कर पाता है. लेकिन कुछ लोग हर काम को कर लेने के लिए सक्षम होते हैं. खासकर लड़कियों को लेकर अक्सर कई तरह की धारनाएं बनी है. खासकर लड़की जब बहुत सुंदर हो तो उन्हें केवल यही कहा जाता है कि केवल फैशन में आगे है कुछ आता-जाता थोड़ी होगा. लेकिन इन धाराणाओं को भी तोड़ने के लिए कई लोग है. आज हम उन्हीं खूबसूरत लेडी की बात करेंगे जिन्होंने ये साबित किया है कि जो फैशन में आगे होते हैं वे दिमाग से भी तेज होते हैं.

10 महीने की तैयारी में बनीं ऑफिसर

Advertisment

राजस्थान के चुरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण पहले एक मॉडल थी. लेकिन उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ सिविल सेवा की राह चुनी. उन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐश्वर्या श्योराण कितनी इंटेलीजेंट होंगी. ऐश्वर्या श्योराण साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.  

हैरान करने की बात तो ये है कि ऐश्वर्या श्योराण ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए UPSC की परीक्षा पास की.ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही रहकर तैयारी की, खुशी की बात ये ही कि पहले ही अटेंप्ट में 93वीं रैंक हासिल कर लिया. 2016 में, ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी थीं फिर उन्होंने 2015 में मिस दिल्ली का ताज जीता. 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुना गया था.

ऐश्वर्या श्योराण ने इस स्कूल से है पढ़ाई

ऐश्वर्या श्योराण ने स्कूली शिक्षा चाणक्यपुकी के संस्कृति स्कूल से पूरी की. पढ़ने-लिखने में ऐश्वर्या काफी अच्छी है. स्कूल में टॉपर रह चुकी है. अपनी मेहनत से ऐश्वर्या ने ये मुकाम हासिल किया है. 

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें-UP Board Exam 2025: एग्जाम के स्ट्रेस से बचने के लिए बोर्ड ने शुरू की हेल्पडेस्क सुविधा, बस एक कॉल से प्रॉब्लम सॉल्व

ये भी पढ़ें-Schools Closed: यूपी से लेकर बिहार तक इन राज्यों के स्कूल हुए बंद, जानें अपने राज्य का अपडेट

Success Story Hindi Success Story Education News Latest Education News Education News Hindi toppers success story
Advertisment