MP NEET PG Counselling: एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां चेक करें टाइम-टेबल

MP नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल में बदलाव किया है. रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Punjab NEET UG Counselling 2024

Photo-social media

MP NEET PG Counselling: मध्य प्रदेश डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) ने नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग 2024 के शेड्यूल में बदलाव किया है.जिन उम्मीदवारों ने इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. नए शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 7 जनवरी 2025 को जारी किया जाएगा. साथ ही, उम्मीदवारों को 8 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने का समय दिया गया है.सीट आवंटन रिजल्ट जारी होने की तारीख 7 जनवरी है. 
  
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज रिपोर्टिंग 8 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक है. आवंटित कॉलेज में रात 11:59 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है.सीट अपग्रेडेशन (मॉप-अप राउंड) 8 जनवरी से 13 जनवरी 2025 है.  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एडमिशन रद्द करने की प्रक्रिया 6 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक होगी. जो अभ्यर्थी पहले के राउंड में चयनित नहीं हो सके, वे इस राउंड में अपनी पसंदीदा चॉइस फिलिंग के जरिए सीट प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं.

Advertisment

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दस्तावेज़ पहले से तैयार रखें ताकि रिपोर्टिंग के समय किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े. अगर आप पहले राउंड में चयनित नहीं हुए हैं, तो अपनी चॉइस फिलिंग को ध्यान से करें और सीट की उपलब्धता की जांच करें.

काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट 

  • सीट अलॉटमेंट लेटर की कॉपी
  • नीट पीजी एडमिट कार्ड  
  • नीट पीजी या नीट एमडीएस का स्कोरकार्ड  
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट  
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट  
  • सर्विस सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)  
  • एमबीबीएस की सभी परीक्षाओं की मार्कशीट  
  • एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट
  • इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट  

ये भी पढ़ें-IIT GATE 2025 Admit Card: गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कल होगा जारी, इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-Mobile Ban in School: यहां के स्कूलों में मोबाइल फोन इस्तेमाल करना है मना, बच्चों में होने लगती है ये दिक्कत

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें-Schools Closed: यूपी से लेकर बिहार तक इन राज्यों के स्कूल हुए बंद, जानें अपने राज्य का अपडेट

education Education News NEET PG 2024 NEET PG Latest Education News Education News Hindi
      
      
Advertisment