/newsnation/media/media_files/2025/06/14/ZRMaBw70IU6UMhvc2sr1.jpg)
एनटीए ने जारी किया नीट यूजी 2025 का रिजल्ट
NEET UG Result 202: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षा दी है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही एनटीए सभी अभ्यर्थियों को उनके ईमेल पर भी उनका रिजल्ट भेज रहा है. इस बार इस परीक्षा में राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश केसरवानी ने पहली रैंक हासिल की है. जबकि दूसरे स्थान पर इंदौर की उत्कर्ष अवधिया रही हैं.
शनिवार को ही जारी की फाइनल आंसर की
बता दें कि इससे पहले एनटीए ने शनिवार यानी 14 जून को ही नीट यूजी 2025 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. जिसमें 2 प्रश्नों के दो दो उत्तर दिए गए. जिन अभ्यर्थियों ने दोनों उत्तरों में किसी एक को भी सॉल्व किया होगा, उन्हें अंक मिल जाएंगे. हालांकि नीट यूजी की फाइनल आंसर की में सिर्फ एक सवाल का जवाब बदला गया है.
दरअसल, बुकलेट 45 की प्रोविजनल आंसर की में सवाल संख्या 40 का सही ऑप्शन 2 था, फाइनल आंसर की में 1, 2 दोनों ऑप्शन सही बताए गए हैं. वहीं बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का सही जवाब 1 से बदलकर 1, 4 किया गया है. जबकि बुकलेट 47 में सवाल नंबर 20 का सही ऑप्शन 3 से बदलकर 2, 3 कर दिया गया है. वहीं बुकलेट 48 में सवाल संख्या 15 का सही ऑप्शन 4 से बदलकर 3, 4 कर दिया गया है.
National Testing Agency (NTA) announces results of NEET (UG) 2025 pic.twitter.com/agseL8AnYi
— ANI (@ANI) June 14, 2025
ऐसे देखें नीट यूजी परीक्षा का परिणाम
अगर आपने भी नीट यूजी 2025 परीक्षा दी है और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने चाहते हैं तो सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. जहां आपको होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज का ऑप्शन नजर आएगा. यहां कैंडिडेट एक्टिविटी में नीट यूजी 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको आपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. उसके बाद लॉगइन वाले लिंक पर क्लिक करें. कुछ ही देर में आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका स्कोर कार्ड नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
4 मई को देशभर में हुई थी नीट यूजी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा (NEET UG) का रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 4 मई 2025 को कराया गया था. परीक्षा को एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच कराया गया था.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की कनाडा यात्रा और G7 शिखर सम्मेलन: भारत-कनाडा संबंधों में नया अध्याय