Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर, राजस्थान में पारा 49 डिग्री पार, जानें कब से मिलेगी राहत

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिसके चलते दिन के समय लोगों का घर से निकलना भी मुसीबत बन गया है. फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिसके चलते दिन के समय लोगों का घर से निकलना भी मुसीबत बन गया है. फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Heatwave in north india

दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर Photograph: (Social Media)

Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार (13 जून) को देशभर में करीब 22 स्थानों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा दर्ज किया गया. उधर राजस्थान के गंगानगर में शुक्रवार को पारा इस मौसम में सबसे अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से आठ डिग्री अधिक रहा. वहीं उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.

Advertisment

भीषण गर्मी से यूपी और पंजाब में 19 लोगों की मौत

इस बीच गर्मी से मौतों का भी सिलसिला शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीषण गर्मी के चलते यूपी में 17 तो पंजाब में दो लोगों की जान गई है. इस बीच कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिला है जिससे वहां बारिश और वज्रपात होने की खबर है. जिसके चलते यूपी में तीन तो उत्तराखंड में दो लोगों की जान गई है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. वहीं दिल्ली के तापमान में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को आगरा में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. जबकि झांसी में तापमान 44.9, बांदा में 44.6, हमीरपुर में 44.2 और लखनऊ में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

भीषण गर्मी ने ली 17 लोगों की जान

इस बीच खबर है कि उमस और गर्मी के चलते कानपुर और उसके आसपास के जिलों में 17 लोगों की मौत हुई है. कानपुर में दो महिलाओं समेत छह लोगों के शव सड़क किनारे मिले. वहीं कानपुर सेंट्रल स्टेशन परिसर में चार लोगों के शव मिले हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

देश के अन्य राज्यों में कैसी है स्थिति

उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि हरियाणा के सिरसा में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर मध्य प्रदेश के खजुराहो में तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नरमदापुरम में पारा 44.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. उधर ग्वालियर में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

दिल्लीवालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के बीच आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, इस दौरान हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है. इससे पहले शुक्रवार दोपहर में भी दिल्ली में मौसम अचानक से बदल गया. इस दौरान धूलभरी आंधी चली. जिससे तापमान में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 22-23 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद दिल्ली में बारिश की शुरुआत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: KL Rahul: इंग्लैंड में क्लास दिखा रहे हैं केएल राहुल, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले जमकर बहा रहे पसीना, Video वायरल

ये भी पढ़ें: Iran Israel War: इजरायली हमले का ईरान ने दिया जवाब, तेल अवीव पर दागीं 150 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें

weather update today Weather Update today weather update imd Heatwave Alert Rain alert
      
Advertisment