आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

Corona कहर के बीच जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 को होने थे एग्जाम

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच जेईई (JEE) मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच जेईई (JEE) मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
demo

अब परीक्षा से 15 दिन पहले घोषित होगी संशोधित तारीख.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

सीबीएसई, आईसीएसई समेत तमाम राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के स्थगित या रद्द होने के बाद अब कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के बीच जेईई (JEE) मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने एक ट्वीट के जरिए दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है. जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी. निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा.

Advertisment

संशोधित तारीख की सूचना 15 दिन पहले दी जाएगी
इसी के साथ एनटीए के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, 'कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात और परीक्षार्थियों एवं परीक्षा संबंधी पदाधिकारियों की सुरक्षा एवं कुशलता को ध्यान में रखते हुए जेईई-(मेन्स) अप्रैल सत्र को स्थगित करने का फैसला किया गया है.' आदेश में कहा गया, 'संशोधित तारीखों की घोषणा बाद में और परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड ने रद्द कीं 10वीं परीक्षाएं, 12वीं के एक्जाम स्थगित

अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 की परीक्षा होनी थी
अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 की परीक्षा होनी थी. पेपर -1 की परीक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल बीई और बीटेक में दाखिले के लिए होती है. बता दें कि छात्र ट्विटर पर #postponejee के साथ JEE Main 2021 अप्रैल की परीक्षा को स्थगित करने पर जोर दे रहे थे. जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा तारीखें: 24,25,26 27,28 मई 2021. जेईई मेन पेपर 2 ए (बी.आर्क) और 2बी (प्लानिंग) परीक्षा का आयोजन मई सेशन में किया जाना तय किया गया था, अब देखना होगा कि ये एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Corona संक्रमण बढ़ रहा सुरसा के मुंह की तरह, नए मामले 2.60 लाख पार

संपन्न हो चुकी हैं दो सत्र की परीक्षाएं
इस बार जेईई मेन परीक्षा 2021 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से चार चरणों में किया जा चुका है. इनमें से फरवरी और मार्च चरण की परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है. अभी दो चरण की परीक्षाएं होना शेष है. अप्रैल सत्र की परीक्षा 27 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 के बीच होनी थी, जो स्थिगत हुई. मई सत्र की परीक्षा 24 मई 2021 से 28 मई 2021 के बीच होनी है, जिसे स्थगित करने की प्रबल संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना कहर के बीच जेईई मेन परीक्षा भी स्थगित
  • संशोधित तारीख परीक्षा से 15 दिन पहले होगी घोषित
  • इसके पहले सीबीएसई समेत कई परीक्षाएं हुई रद्द
covid-19 कोरोनावायरस कोविड-19 JEE Main Corona Epidemic जेईई मेन परीक्षा स्थगित Postponed Exams Dr Ramesh Pokhriyal Nishank रमेश पोखरियाल निशंक Coronan Virus
      
Advertisment