Engineers Day 2025: क्यों मनाया जाता है इंजीनियर्स डे? जानें इसके पीछे की कहानी

हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह दिन इंजीनियरों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इसका उद्देश्य समाज में उनके काम की अहमियत बताना और युवाओं को प्रेरित करना है.

हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह दिन इंजीनियरों के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इसका उद्देश्य समाज में उनके काम की अहमियत बताना और युवाओं को प्रेरित करना है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Engineers Day 2024

हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. यह दिन उन इंजीनियरों को समर्पित है, जो अपनी मेहनत, ज्ञान और इनोवेशन से समाज और देश के विकास में मदद करते हैं. इस दिन देशभर में इंजीनियरों का सम्मान किया जाता है और उन्हें प्रेरित करने का प्रयास होता है. आइए जानते हैं इंजीनियर्स डे का इतिहास और महत्व.

Advertisment

इंजीनियर्स डे का इतिहास

आपको बता दें कि ‘इंजीनियर्स डे’ मनाने की शुरुआत डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया (Mokshagundam Visvesvaraya) की जयंती पर हुई थी. उनका जन्म 15 सितंबर 1861 को हुआ था. वे भारत के महान इंजीनियर, शिक्षाविद और दूरदर्शी नेता थे. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कृष्णराज सागर बांध का निर्माण कर कर्नाटक में सिंचाई और पानी की सुविधा बढ़ाई. इसके अलावा हैदराबाद शहर के लिए बाढ़ सुरक्षा प्रणाली भी बनाई.

उनके योगदान को देखते हुए 1968 में भारत सरकार ने 15 सितंबर को राष्ट्रीय इंजीनियर्स डे के रूप में घोषित किया. यह दिन इंजीनियरों की भूमिका और उनके काम की अहमियत को बताने के लिए मनाया जाता है.

इंजीनियर्स डे का उद्देश्य

  • सम्मान और सराहना- इंजीनियरों के योगदान को मान्यता देना.

  • युवाओं को प्रेरणा- डॉ. विश्वेश्वरैया के कार्यों से युवाओं को इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना.

  • इनोवेशन को बढ़ावा- नई तकनीकों और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना.

  • जागरूकता फैलाना- लोगों को इंजीनियरिंग की अहमियत समझाना.

क्यों है यह दिन खास?

इंजीनियर्स हमारी जिंदगी के हर हिस्से में मदद करते हैं- जैसे स्वास्थ्य सेवा, ऊर्जा, संचार, पर्यावरण और रोजमर्रा की जरूरतें. उनके बिना आधुनिक जीवन की कल्पना करना मुश्किल है. इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और संस्थानों में प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन और भाषण आयोजित होते हैं, ताकि नई पीढ़ी उनके योगदान को समझे और आगे बढ़े.

डॉ. विश्वेश्वरैया ने अपने काम से यह साबित किया कि नियोजन, तकनीक और समर्पण से समाज को बेहतर बनाया जा सकता है. इसलिए यह दिन न सिर्फ इंजीनियरों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

यह भी पढ़ें- SSC CGL एग्जाम में एक बार फिर हुई गड़बड़ी,  दिल्ली-जम्मू समेत कई जगहों पर पेपर कैंसिल, जानिए पूरी खबर

यह भी पढ़ें- हिन्दुस्तानियों की विदेशी पाठशाला! क्यों पढ़ाई के लिए भारत छोड़ रहे हैं लाखों स्टूडेंट्स?

Engineers Day 2025 engineers day quotes happy engineers day engineers day latest lifestyle news Lifestyle News Education News Hindi Education News
Advertisment