/newsnation/media/media_files/2025/09/12/ssc-cgl-exam-2025-09-12-19-13-22.jpg)
SSC CGL Exam Photograph: (Social Media)
SSC CGL: स्टाफ सिलेक्सन कमिशन (SSC) कि सबसे बड़ी परिक्षाओं में से एक SSC CGL 2025 की शुरुआत आज से हो चुकी है. लेकिन परीक्षा के पहले दिन ही कई सेंटरों पर अफरा- तफरी का माहौल बन गया. पूरे देश से 28 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. आपको बता दें दिल्ली, जम्मू व गुरुग्राम समेत कई सेंटरों पर तकनीकी व प्रशासनिक दिक्कतें सामनें आईं जिसके कारण पेपर को रद्द कर दिया गया.
तीन शिफ्ट में होनी थी परीक्षा
SSC CGL ने तीन शिफ्ट में परीक्षा तय की थी. पहली शिफ्ट 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 11:45 से 12:45 से और तीसरी शिफ्ट दोपहर के 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होनी थी. लेकिन कई जगहों पर छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके इन परिक्षा सेंटरों पर परिक्षा को रद्द कर दिया गया. ये परीक्षाएँ अब 24, 25 और 26 सितंबर को करायी जाएंगी.
जम्मू- कश्मीर में तकनीकी कारणों से रद्द की गई परीक्षाएँ
जम्मू में SSC CGL की परीक्षाएँ जम्मू के Digital Education Centre में होने वाली थीं मगर यहाँ परीक्षाएँ रद्द कर दी गईं. SSC CGL द्वारा एक नोटफकेशन जारी कर बताया गया की तकनीकी खराबियों के कारण ये परीक्षाएँ रद्द की गईं.
लैपटॉप चोरी होने से रद्द हुई परीक्षाएँ
SSC CGL 2025 की परीक्षा में सबसे बड़ी घटना कोलकाता से आई है. यहाँ पेपर होने से पहले ही कई लैपटॉप चोरी हो गए. जिससे 12 सितंबर को तीनों शिफ्ट सुबह, दोपहर और शाम में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया. इस घटना ने न केवल परीक्षा की तारीख को बदल दिया बल्कि ये भी बता दिया की जब सरकारी संपत्ति ही सुरक्षित नहीं है तो छात्रों का भविष्य कैसे सुरक्षित है? फिलहाल SSC CGL इन परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच कर रही है.
SSC CGL जल्द करेगी नई तारीखों कि घोषणा
SSC CGL ने उम्मीदवाओं से अपील की है की वह धैर्य बना कर रखें और साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. SSC CGL ने उम्मीदवारों को यह भी अस्वासन दिया की ऐसी दिक्कतें भविष्य में ना हो इस पर भी ध्यान दिया जाएगा. SSC CGL जैसी बड़ी परीक्षाओं में तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों के कारण छात्रों की उम्मीदों पर पानी फिर गया और छात्रों का आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है.