दिल्ली की इन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों मिलेगी ये सुविधा, रेखा सरकार ने शुरू की तैयारी

दिल्ली सरकार स्टूडेंट्स को आवागमन की सुविधाएं देने के लिेए एक बार फिर से स्टूडेंट्स स्पेशल बस सर्विस शुरू करने जा रही है. इन बसों का संचालन पूरी दिल्ली में किया जाएगा.

दिल्ली सरकार स्टूडेंट्स को आवागमन की सुविधाएं देने के लिेए एक बार फिर से स्टूडेंट्स स्पेशल बस सर्विस शुरू करने जा रही है. इन बसों का संचालन पूरी दिल्ली में किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi U Special Bus Service

दिल्ली में फिर से शुरू होगी स्टूडेंट स्पेशल बस सर्विस Photograph: (ANI)

Delhi U Special Bus Service: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि दिल्ली सरकार एक बार फिर से स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल बस सर्विस शुरू करने जा रही है. इस सर्विस के शुरू होने से दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों, संस्थानों और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा. जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया और आईआईटी का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस के कॉलेज भी इस बस सेवा से जुड़ेंगे. यही नहीं आउटर दिल्ली और यमुनापार के छात्रों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा. ये स्पेशल बसें सुबह 7 बजे से शाम 5-6 बजे तक चलेंगी.

जानें कौन-कौन से रूट्स पर चलेंगी स्पेशल बसें

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल बसों के चलने से दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ और साउथ कैंपस के अलावा कैंपस के अंदर बने कॉलेजों भी जुड़ जाएंगे. यानी कॉलेज के अंदर भी इस बस का संचालन होगा. जिससे कि कॉलेज से पास मेट्रो स्टेशन, मार्केट या दूसरी जगहों पर भी स्टूडेंट्स आसानी से आ-जा सकें.

25  रूट्स पर चलेंगी स्पेशल बसें

बता दें कि डीटीसी मैनेजमेंट ने यू स्पेशल बस सेवा के लिए फिलहाल 25 रूट्स का चयन किया है. सभी रूट्स को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को इन बसों का फायदा मिल सके. यही नहीं इन बसों के रूटों की पहचान भी अलग से की जा सकेगी. इनमें से 20 बसें 9 मीटर वाली होंगी. जबकि करीब 30 बसें 12 मीटर वाली होंगी. 

कौन कर सकेगा इन बसों में सफर

दिल्ली सरकारी की ओर  से चलाई जाने वाली इन यू स्पेशल बसों में केवल वहीं स्टूडेंट्स सफर तक पाएंगे जो पास धारक होंगे. सभी बसों की टाइमिंग भी  कैंपस के कॉलेजों की टाइमिंग के हिसाब से तय की जाएगी. जिससे स्टूडेंट्स समय पर अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी कैंपस तक पहुंच सकें. अधिकारियों के मुताबिक, स्टूडेंट्स की जरूरत के हिसाब से टाइमिंग और रूटों में सुधार और बदलाव किया जा सकेगा. बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसी महीने दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यूथ स्पेशल बस सर्विस को फिर से शुरू करने का एलान किया था. बता दें कि 2020 में कोविड के चलते बंद कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें: अमेरिका, कनाडा या ब्रिटेन नहीं इस देश से करें कम पैसों में पढ़ाई, नौकरी का भी मिलेगा मौका

ये भी पढ़ें: विदेश की इन यूनिवर्सिटी से करें नर्सिंग का कोर्स, लाखों रुपये महीने सैलरी वाली मिलेगी नौकरी

Education News In Hindi special bus du JNU delhi university Delhi news in hindi
Advertisment