UPPSC Pre Exam 2025: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ये है अप्लाई करने की अंतिम तिथि

UPPSC Pre Exam 2025: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार इस परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. जबकि आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च तक चलेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
UPPSC Pre Exam 2025

यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू Photograph: (Social Media)

UPPSC Pre 2025: अगर आप लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 है. जबकि इस बार यूपीपीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा.

Advertisment

संस्था का नाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)

परीक्षा का नाम

संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025

शैक्षणिक योग्यता

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है.

आयु सीमा

इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष  और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है.  जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये रखा गया है. वहीं दिव्यांगजनों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू होने की तिथि
20 फरवरी 2025

आवेदन करने की आखिरी तिथि
24 मार्च 2025

फॉर्म में संशोधन करने की तारीख
2 अप्रैल 2025

ये भी पढ़ें: High Court Jobs: पटना हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन

परीक्षा की तिथि
12 अक्टूबर 2025

कैसे करें आवेदन

अगर आप भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएंग. जहां नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद वन टाइम रजिट्रेशन (OTR) कर लें और उसके बाद फॉर्म को भरकर फीस जमा करें. उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: UPSC CMS 2025: संयुक्त मेडिकल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 705 पदों पर होगी भर्ती, ये है आवेदन का अंतिम तिथि

 ये भी पढ़ें: Indian Coast Guard Recruitment: भारतीय तटरक्षकल बल में नौकरी करने का शानदार मौका, 25 फरवरी तक करें आवेदन

      
Advertisment